1948 में गठित एस. के. धर आयोग ने किस आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की बात कही ?
"गुरु का कथन, झूठ होता नहीं है।"
(क) गुरुजी ने क्या बात कही थी?
(ख) राजा यह बात सुनकर फाँसी पर लटक गया। तुम्हारे विचार से गुरुजी ने जो बात कही, क्या वह सच थी?
(ग) गुरुजी ने यह बात कहकर सही किया या गलत? आपस में चर्चा करो।
Q70. Consider the following statements in reference to reorganization of states:
1. S K Dhar commission recommended organization of states on the basis of administrative convenience
2. Fazl Ali Commission rejected the theory of ‘one language- one state’.
3. JVP Committee accepted language as the basis of reorganization for the formation of Andhra Pradesh
Which of the above statement(s) is/are correct?
राज्यों के पुनर्गठन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. एस.के. धर आयोग ने प्रशासनिक सुविधा के आधार पर राज्यों के संगठन की अनुशंसा की।
2. फजल अली आयोग ने 'एक भाषा- एक राज्य' के सिद्धांत को खारिज कर दिया।
3. जेवीपी समिति ने आंध्र प्रदेश के पुनर्गठन हेतु भाषा को आधार के रूप में स्वीकार किया।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?