Consider the following statements with reference to special officer for linguistic minority sections:
1. The provision in relation to this is described in Article 350 (b) which was added by the seventh constitutional amendment.
2. Special officer of linguistic minority classes is appointed by the President.
3. Special officer of linguistic minority designation is Commissioner, and headquartered in Allahabad.
Which of the above statement(s) is/ are correct?
भाषाई अल्पसंख्यकों हेतु विशेष अधिकारी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस संबंध में प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 350(b) में वर्णित है जिसे सातवें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया।
2. भाषाई अल्पसंख्यक वर्गों हेतु विशेष अधिकारी (Special Officer) की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
3. भाषाई अल्पसंख्यक वर्गों के विशेष अधिकारी जिसका पदनाम आयुक्त (कमिश्नर) है, का मुख्यालय इलाहाबाद में स्थित है।
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सत्य हैं?