नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और इसके आगे आने वाले 3 प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक माह की अवधि वाले चार पाठ्यक्रम लेखांकन, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, और डेटा सफिशंसी में प्रत्येक को जनवरी से अप्रैल तक एक के बाद एक करके चार लेक्चरर W, X, Y और Z द्वारा पढ़ाया जाता है जरूरी नहीं कि उपर्युक्त क्रम में हीं। W बायोलॉजी पढाता है लेकिन जनवरी या अप्रैल के माह में नहीं । X फरवरी माह में एकाउंट्स पढाता है । Y जनवरी के माह में केमिस्ट्री पढाता है।
Q. Z कौन-सा पाठ्यक्रम पढ़ाता है?