Q. Under Article 371-A, there are special provisions for Nagaland. In this context, consider the following statements:
1. The Acts of Parliament related to land are applicable in the state only with the consent of its state legislative assembly.
2. Advice of the Council of Ministers of the state related to Naga hostilities is not binding on the Governor.
Which of the statements given above is/are correct?
Q. अनुच्छेद 371-A के तहत, नागालैंड के लिए विशेष प्रावधान हैं। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भूमि से संबंधित संसद के अधिनियम राज्य में केवल राज्य विधान सभा की सहमति से लागू होते हैं।
2. नागा शत्रुता से संबंधित राज्य की मंत्रिपरिषद की सलाह राज्यपाल पर बाध्यकारी नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं?