Q. With reference to administration of Genetically Modified (GM) crops in India, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the code given belowExplainer’s Perspective: Absolute words need careful reading and should be linked with contemporary examples before deciding their correctness.The question is very easy if one applies general knowledge while solving. Statement 1 says, no GM crop is allowed in India for cultivation. We often see in our villages the farmers get a huge amount of crop yield for cotton. They use BT cotton seeds, a kind of GM crop that can tolerate Glyphosate, a herbicide variety, whose action kills only the weeds (Pink Bollworm), not the crop. So, statement 1 is incorrect. Hence, the answer is (c). |
एक्सप्लेनर परिप्रेक्ष्य: निरपेक्ष (एब्सोल्यूट) शब्दों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है और उनकी शुद्धता तय करने से पहले समकालीन उदाहरणों के साथ उनकी तुलना कीजिए। प्रश्न हल करते समय सामान्य ज्ञान को लागू करने से प्रश्न हल करने में मदद मिलेगी। कथन 1 में कहा गया है, भारत में जीएम फसल की खेती की अनुमति नहीं है। हम प्रायः गांवों में देखते हैं कि किसानों को कपास की बहुत अधिक उपज प्राप्त होती है।वे बीटी कपास के बीज का प्रयोग करते हैं जो एक प्रकार की जीएम फसल है जो ग्लाइफोसेट, हर्बिसाइड किस्म को सहन कर सकती है। यह केवल खर-पतवार को ही मारती है न कि फसल को। अतः कथन 1 गलत है और सही जवाब c होगा। |