The correct option is D
1, 2, 3 and 4
1, 2, 3 और 4
Statement 1 is correct:
The Rajya Sabha under Article 249 can authorise the parliament to make laws on state subjects. It falls under the exclusive powers of Rajya Sabha. Such a resolution can be supported by two thirds of the members present and voting. Such a resolution remains in force for 1 year and can be renewed any number of times.
Statement 2 is correct:
The government being responsible to the lok sabha, the Rajya Sabha does not have the power to pass no confidence motion against the council of ministers.
Statement 3 is correct:
As far as introduction and passage of constitutional amendments are concerned, the Rajya Sabha enjoys an equal privilege as the Lok Sabha. A bill for that matter can be introduced by any member of the Upper house.
Statement 4 is correct :
Rajya Sabha is headed by the Vice President who acts as the chairperson of the house, Hence removal of vice president means removal of the chairperson of Rajya Sabha. Due to this reason, the motion for his removal can originate in the Rajya Sabha only.
कथन 1 सही है:
अनुच्छेद-249 के तहत राज्य सभा संसद को राज्य से सम्बंधित विषयों पर कानून बनाने के लिए अधिकृत कर सकती है।यह राज्य सभा की अनन्य शक्तियों के अंतर्गत आता है।इस तरह के प्रस्ताव को उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित किया जा सकता है।ऐसा प्रस्ताव 1 वर्ष तक लागू रहता है और इसे कितनी भी बार नवीनीकृत किया जा सकता है।
कथन 2 सही है:
सरकार लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होती है। राज्यसभा को मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की शक्ति नहीं है।
कथन 3 सही है:
जहां तक संवैधानिक संशोधनों को पेश और पारित करने का संबंध है, राज्यसभा को लोकसभा के समान ही विशेषाधिकार प्राप्त है।ऊपरी सदन के किसी भी सदस्य द्वारा मामले से संबंधित विधेयक पेश किया जा सकता है।
कथन 4 सही है:
राज्यसभा की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति करते हैं जो सदन के सभापति के रूप में कार्य करते हैं।इसलिए उपराष्ट्रपति को हटाने का मतलब राज्यसभा के सभापति को हटाना है।इस कारण से, उनको पद से हटाने का प्रस्ताव राज्य सभा में ही पेश किया जा सकता है।