Q. With reference to the constitutional provisions related to Judges of Supreme Court and High Courts in India, which of the following statements is/are correct?
Select the correct answer using the codes given below:
Q. भारत में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
निम्नलिखित कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
Explanation:
Statement 1 is incorrect: The Constitution of India has not prescribed the minimum age for appointments both as a judge of a Supreme court and a High Court.
Statement 2 is correct: The Constitution of India has not fixed the tenure of a judge of a Supreme court and a judge of a High Court.
Statement 3 is correct: As per the Constitution of India, a Supreme court judge can hold the office till 65 years of age (Article 124) and a High Court judge can hold office up to 62 years of age (Article 217).
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: भारत के संविधान में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति हेतु न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की गई है।
कथन 2 सही है: भारत के संविधान में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का कार्यकाल निश्चित नहीं किया गया है।
कथन 3 सही है: भारत के संविधान के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु तक पद धारण कर सकता है (अनुच्छेद 124) और उच्च न्यायालय का न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु तक पद धारण कर सकता है (अनुच्छेद 217)।