Q63. With reference to the Delimitation Commission, which of the following statements is/are correct?
1. The orders of the Delimitation Commission cannot be challenged in a Court of Law.
2. It is a Constitutional body.
Which of the above statement(s) is/are correct?
परिसीमन आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
1. परिसीमन आयोग के आदेश को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
2. यह एक संवैधानिक निकाय है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) Only 1
(a) केवल 1
The Delimitation Commission is formed by Government of India under the Delimitation Commission act. The main task of the Commission is to redraw the boundaries of the various assemblies and Lok Sabha constituencies based on latest census.
परिसीमन आयोग का गठन भारत सरकार द्वारा परिसिमन आयोग अधिनियम के अन्तर्गत किया जाता है। आयोग का मुख्य कार्य नवीनतम जनगणना के आधार पर विभिन्न विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं को पुनः चिन्हित करना है।