Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

24 जून 2023 : PIB विश्लेषण

विषयसूची:

  1. ओमिक्रॉन-विशिष्ट mRNA-आधारित बूस्टर वैक्सीन जेमकोवैक-ओएम® लॉन्च की गई
  2. उद्यमी भारत – MSME दिवस
  1. ओमिक्रॉन-विशिष्ट mRNA-आधारित बूस्टर वैक्सीन जेमकोवैक-ओएम® लॉन्च की गई

सामान्य अध्ययन-3

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी:

विषय: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास एवं अनुप्रयोग

प्रारंभिक परीक्षा: जेमकोवैक-ओएम® वैक्सीन के बारे में

संदर्भ:

  • ओमिक्रॉन-विशिष्ट mRNA-आधारित बूस्टर वैक्सीन जेमकोवैक-ओएम® लॉन्च की गई।

विवरण:

  • भारत का पहला mRNA टीका जेनोवा द्वारा स्वदेशी प्लेटफॉर्म तकनीक के उपयोग से विकसित किया गया है।
  • इसे जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) से वित्त पोषण सहायता प्राप्त है।
  • इस वैक्सीन को कुछ दिन पहले ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के कार्यालय से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) के लिए मंजूरी मिली थी।
  • वर्तमान में बुनियादी और ट्रांसलेशनल वैक्सीन अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख पहलों को लागू किया जा रहा है, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

(i) भारत-अमेरिका वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम,

(ii) राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन,

(iii) इंड-सीईपीआई (Ind-CEPI) मिशन, और

(iv) मिशन कोविड सुरक्षा, जिसे आत्मनिर्भर भारत 3.0 के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था। इसका लक्ष्य जल्द से जल्द देश के नागरिकों को सुरक्षित, प्रभावोत्पादक, किफायती और सुलभ स्वदेशी कोविड-19 टीके लाना है।

जेमकोवैक-ओएम® के बारे में:

  • जेमकोवैक-ओएम® भारत के कोविड-19 टीकों के त्वरित विकास के लिए भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज के अंतर्गत DBT और BIRAC द्वारा कार्यान्वित मिशन कोविड सुरक्षा के समर्थन से विकसित पांचवां टीका है।
  • जेमकोवैक-ओएम® एक थर्मोस्टेबल वैक्सीन है और इसके लिए अन्य स्वीकृति mRNA-आधारित टीकों के लिए उपयोग किए जाने वाले अल्ट्रा-कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • जेमकोवैक-ओएम® वैक्सीन को सुई-मुक्त इंजेक्शन डिवाइस सिस्टम का उपयोग करके इंट्रा-डर्मल रूप से डेलीवर किया जाता है।

प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

  1. उद्यमी भारत – MSME दिवस:
    • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 27 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत-MSME दिवस’ का आयोजन कर रहा है।
    • इस कार्यक्रम के दौरान, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की वृद्धि और विकास के लिए विभिन्न पहल शुरू करेगा। जिनमें क्लस्टर परियोजनाओं और प्रौद्योगिकी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए चैंपियंस 2.0 पोर्टल तथा मोबाइल ऐप का शुभारंभ शामिल है।
    • इस आयोजन के दौरान ‘MSME आइडिया हैकथॉन 2.0’ के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे और महिला उद्यमियों के लिए ‘MSME आइडिया हैकथॉन 3.0’ की शुरुआत की जाएगी।
    • इसके अलावा, गोल्ड और सिल्वर ZED प्रमाणित MSME को प्रमाणपत्र वितरण व 400 करोड़ रुपये का डिजिटल हस्तांतरण तथा 10,075 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) लाभार्थियों को मार्जिन मनी सब्सिडी वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
    • इस दौरान भारत सरकार के विभिन्न संगठनों के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किये जाएंगे।
    • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का उद्देश्य अपनी योजनाओं और गतिविधियों के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए कई पहल करना है। जिनमें कारोबारी माहौल में सुधार करना, नए उत्पादों तथा सेवाओं के नवाचार व विकास को प्रोत्साहित करना, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना, घरेलू एवं वैश्विक दोनों तरह के बाजारों में कारोबार के अवसर पैदा करना तथा स्थायी कार्य प्रणालियों अपनाकर को MSME को प्रोत्साहित करना शामिल है।
    • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय देश भर में रोजगार के अवसर सृजित करने और MSME की उत्पादकता तथा प्रतिस्पर्धात्मकता में बढ़ोतरी करने पर बल देता रहता है।

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*