Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

BPSC वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम -2023

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम जारी किये जा चुके हैं और आयोग की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार 69वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा 30 सितम्बर को आयोजित की जाएगी । हालाँकि अभी आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी नहीं की गई है । परीक्षा सम्बन्धी तिथि सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण एवं लेटेस्ट जनकारी आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं । नीचे दिए गये लिंक से आप बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर -2023 डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें 2023 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की संभावित तिथि दी गई है ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज आईएएस हिंदी 

नोट : सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, और इसके बाद ही  अपनी तैयारी की योजना बनाएं ।

 सिविल सेवा परीक्षा 2024 के बारे में अधिक जनकारी के लिए BYJU’S से जुड़ें ।

BPSC वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम -2023 :- Download PDF Here

मुख्य परीक्षाओं की तिथि 

BPSC 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर -2023 के अनुसार BPSC 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितम्बर को प्रस्तावित है । इसका परिणाम 15 नवम्बर को जारी किया जाएगा । मुख्य परीक्षा 9 से 16 दिसंबर तक चलेगी । 

BPSC सहायक भर्ती परीक्षा : BPSC वार्षिक कैलेंडर -2023 के अनुसार, BPSC सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम 28 जून को जारी किए जाएगा । मुख्य परीक्षा की तिथि 31 अगस्त बताई गई है ।

32वीं न्यायिक सेवा (प्रा.) परीक्षा -2023 : 32वीं न्यायिक सेवा (प्रा.) परीक्षा 4 जून 2023 को आयोजित की जाएगी । इसका परिणाम 4 अगस्त को जारी किया जाएगा । मुख्य परीक्षा की तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है ।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मुख्य परीक्षा की तिथि 26 मई है और इसका परिणाम 26 सितम्बर को जारी होगा । साक्षात्कार की तिथि  16 नवम्बर है । इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में  असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 208 पद पर नियुक्ति की जानी है ।

परीक्षा योजना 

बिहार लोक सेवा आयोग  संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सबसे प्रसिद्ध राज्य लोक सेवा परीक्षाओं (State PCS) में से एक है । हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं । यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ जैसे आस पास के राज्यों से भी उम्मीदवार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं । इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर आप उच्च प्रशासनिक व पुलिस पदों पर नियुक्त हो सकते हैं । BPSC 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है । यह 30 सितम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी हालाँकि अभी आयोग की तरफ से परीक्षा का आवेदन (notification) जारी नहीं किया गया है और परीक्षा की कोई निश्चित तिथि की भी घोषणा नहीं की गई है । परीक्षा की तिथि सम्बन्धी सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण एवं लेटेस्ट  जनकारी आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं । 

बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में होती है :- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार । पिछले वर्ष इस परीक्षा की पद्धति (पैटर्न) में कुछ बदलाव किये गये जिनकी जानकारी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है । 

प्रारंभिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा  सामान्य अध्ययन विषय के एक पत्र की होती है  जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे | प्रश्नवार बहुविकल्पीय उत्तरों में से प्रश्नवार किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा। 

नोट: पिछले वर्ष आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) की व्यवस्था शुरू की है ।

प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम : प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास तथा बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भूगोल, बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की महत्वपूर्ण नदियां, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के पश्चात् बिहार की अर्थ-व्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन तथा इसमें बिहार का योगदान एवम् सामान्य मानसिक योग्यता को जाचने वाले प्रश्न होंगे। 

मुख्य  परीक्षा  : पहले मुख्य (लिखित) परीक्षा 4 विषयों की होती थी । इस वर्ष से मुख्य परीक्षा में निबंध का भी एक पेपर शुरू किया गया है । इसके अतिरिक्त प्रत्येक अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषयों के विषय कोड 04 से विषय कोड- 37 तक में से मात्र एक वैकल्पिक विषय का ही चयन करना होगा, जो 300 अंको का होगा।प्रत्येक विषय की परीक्षा तीन घंटे की होगी।

अनिवार्य विषय एवं उनके कोड : 1. सामान्य हिन्दी (01); 2. सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र (02); 3.सामान्य अध्ययन, द्वितीय पत्र (03) | 

साक्षात्कार अथवा व्यक्तित्व परीक्षण : मुख्य  परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो कि 120 अंकों का होता है |

मुख्य परीक्षा के लिए ऐच्छिक विषयों की सूचि
क्रम  विषय  Subject विषय कोड 
1 कृषि विज्ञान Agriculture 04
2 पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान Animal Husbandry & Veterinary Science 05
3 मानव विज्ञान Anthropology 06
4 वनस्पति विज्ञान Botany 07
5 रसायन विज्ञान Chemistry 08
6 सिविल इंजीनियरिंग Civil Engineering 09
7 वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि Commerce & Accountancy 10
8 अर्थशास्त्र Economics 11
9 विद्युत इंजीनियरिंग Electrical Engineering 12
10 भूगोल Geography 13
11 भू-विज्ञान Geology 14
12 इतिहास History 15
13 श्रम एवं समाज कल्याण Labour and Social Welfare 16
14 विधि Law 17
15 प्रबन्ध Management 18
16 गणित Mathematics 19
17 यांत्रिक इंजीनियरिंग Mechanical Engineering 20
18 दर्शन शास्त्र Philosophy 21
19 भौतिकी Physics 22
20 राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध Political Science And International Relations 23
21 मनोविज्ञान Psychology 24
22 लोक प्रशासन Public Administration 25
23 समाज शास्त्र Sociology 26
24 सांख्यिकी Statistics 27
25 प्राणी विज्ञान Zoology 28
26 हिन्दी भाषा और साहित्य Hindi Language & Literature 29
27 अंग्रेजी भाषा और साहित्य English Language & Literature 30
28 उर्दू भाषा और साहित्य Urdu Language & Literature 31
29 बंगला भाषा और साहित्य Bangla Language & Literature 32
30 संस्कृत भाषा और साहित्य Sanskrit Language & Literature 33
31 फारसी भाषा और साहित्य Persian Language & Literature 34
32 अरबी भाषा और साहित्य Arabic Language & Literature 35
33 पाली भाषा और साहित्य Pali Language & Literature 36
34 मैथिली भाषा और साहित्य Maithili Language & Literature 37

 

सेवावार न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा
क्रम सं. पद /विभाग /सम्वर्ग  न्यूनतम उम्र  अधिकतम उम्र 
1 बिहार प्रशासनिक सेवा (अनुमण्डल पदाधिकारी / वरीय उपसमाहर्ता एवं समकक्ष) सामान्य प्रशासन विभाग 22 वर्ष अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, 

अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला ) 40 वर्ष ,

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष

2 राज्य-कर- सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा), वाणिज्य-कर- विभाग 22 वर्ष
3 अवर निर्वाचन पदाधिकारी, (बिहार निर्वाचन सेवा) निर्वाचन विभाग 22 वर्ष
4 बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन उप संवर्ग), शिक्षा विभाग 22 वर्ष
5 नियोजन पदाधिकारी / जिला नियोजन पदाधिकारी (राजपत्रित) (बिहार नियोजन सेवा) श्रम संसाधन विभाग  22 वर्ष
6 श्रम अधीक्षक, (बिहार श्रम सेवा) श्रम संसाधन विभाग 22 वर्ष
7 जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियाँ एव समकक्ष, (बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा) सहकारिता विभाग 22 वर्ष
8 सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, (बिहार सामाजिक सुरक्षा सेवा) समाज कल्याण विभाग 22 वर्ष
9 सहायक निदेशक, बाल संरक्षण सेवा, समाज कल्याण विभाग 21 वर्ष
10 सहायक योजना पदाधिकारी / सहायक निदेशक, (बिहार योजना सेवा) योजना एवं विकास विभाग 21 वर्ष
11 ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग). ग्रामीण विकास विभाग 21 वर्ष
12 नगर कार्यपालक पदाधिकारी, (बिहार नगरपालिका सेवा) नगर विकास एवं आवास विभाग 21 वर्ष
13 राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार राजस्व सेवा), राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 22 वर्ष
14 आपूर्ति निरीक्षक, (बिहार आपूर्ति सेवा). खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग 21 वर्ष
15 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बिहार पंचायत सेवा). पंचायती राज विभाग 21 वर्ष
16 प्रखंड अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी, (बिहार अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी संवर्ग). अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग 21 वर्ष

नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

अन्य सम्बन्धित लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Full Form in Hindi
UPSC Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*