Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

HPPSC HPAS प्रश्न पत्र- 2021

18 मई, 2023 को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा -2023 (HPPSC HPAS) की अधिसूचना जारी की है । हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) हर साल राज्य सिविल सेवाओं और संबंधित सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा आयोजित करता है । सभी अन्य राज्य सेवा परीक्षाओं की तरह हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा में भी तीन चरण होते हैं: 1.प्रारंभिक परीक्षा, 2.मुख्य परीक्षा एवं 3.व्यक्तिगत साक्षात्कार । इस लेख में हम 2021 में आयोजित हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रशासनिक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र (Paper-1) उपलब्ध करा रहे हैं । पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का अहम हिस्सा होता है । इससे उम्मीदवार को सवालों के पैटर्न का पता चलता है और अध्ययन को दिशा मिलती है । इस परीक्षा के विस्तृत पाठ्यक्रम एवं योग्यता से जुड़ी शर्तों (eligibility criteria) के लिए नीचे लिंक किये गये लेखों को देखें । 

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  आईएएस हिंदी

नोट : किसी भी राज्य की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, और इसके बाद ही  अपनी तैयारी की योजना बनाएं ।

 सिविल सेवा परीक्षा 2023 के बारे में अधिक जनकारी के लिए BYJU’S से जुड़ें ।

HPPSC (HPAS) प्रारंभिक परीक्षा- 2021

पिछली हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग  प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2021 में आयोजित हुई थी । जैसा कि हम जानते हैं, प्रारंभिक परीक्षा इस त्रि-स्तरीय प्रतियोगिता प्रक्रिया का पहला चरण है । प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं । पेपर -1 सामान्य अध्ययन और पेपर -2 एप्टीट्यूड टेस्ट । प्रारंभिक परीक्षा का एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर- 2) क्वालीफाइंग पेपर होता है । इस पत्र में न्यूनतम अर्हक अंक 33% तय किए गए हैं और इस पेपर में प्राप्त अंकों को उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाता है । 

प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं । उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर दिए जाने पर उस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक तिहाई अंक (1/3) दंड के रूप में काट लिए जाएंगे । यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो उसे गलत उत्तर माना जाएगा, भले ही दिए गए उत्तरों में से एक सही भी हो और उस प्रश्न के लिए उपरोक्तानुसार ही दंड दिया जाएगा । यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है अर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं दिया जाएगा ।

HPPSC पेपर -1 :- Download PDF Here

HPPSC (HPAS) -2021

पेपर -1 (सामान्य अध्ययन)

1.निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?

(i) ‘धौलाधार पर्वतमाला’ की शाखाएँ बद्रीनाथ के पास ग्रेट हिमालयन पर्वतमाला से निकलती हैं ।

(ii) पीर पंजाल श्रेणी स्पीति नदी के जल निकासी को व्यास नदी से अलग करती है ।

(iii) जांस्कर श्रेणी सबसे पूर्वी श्रेणी है जो स्पीति और कश्मीर को तिब्बत से अलग करती है ।

(iv) ‘गुमरांग और शोलारंग’ दर्रे चंद्रभागा नदी के बेसिन को तिब्बत में इसके बेसिन से जोड़ते हैं ।

(A) (iv) केवल

(B) (i) और (iii)

(C) (ii) और (iv)

(D) (ii) केवल

2.निम्नलिखित में से गलत संयोजन का चयन कीजिये

(i) बहादुरपुर और बंदला पर्वतमाला- डेमी घाटी

(ii) मार्कंडा और धरती पर्वतमाला- दून और स्प्रून घाटियाँ

(iii) चंद्रताल झील- कुंजाम रेंज

(iv) पार्वती नदी का स्रोत- मंटिलई झील

(A) (i) और (iv)

(B) (iv) केवल

(C) (i), (iii) और (iv)

(D) (ii) केवल

3.निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है

(i) जी. ए. ग्रियर्सन के अनुसार कहलूरी असभ्य पंजाबी की एक शाखा है । 

(ii) किन्नौरी जंगराम मिश्रण सांगला तहसील के रकछम और चितकुल गाँवों में प्रयुक्त होने वाली बोली है ।

(iii) रामपुर बुशहर, कुमारसेन और कोटगढ़ क्षेत्रों और सतलज घाटी के आसपास के हिस्सों में बोली जाने वाली बोली कोच्चि कहलाती है । 

(iv) डॉ. भोलानाथ तिवारी के अनुसार, पहाड़ी भाषा की उत्पत्ति ‘दर्दी और पिश्ची’ से हुई है ।

(A) (iv) केवल

(B) (iii) केवल

(C) (i), (ii) और (iii)

(D) (ii) और (iv) केवल

4.निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए

(i) ‘खुंड’ कांगड़ा के योद्धा है ।

(ii) किन्नौर का सबसे लोकप्रिय नृत्य ‘कयांग’ है ।

(iii) ‘बुरा’ मंडी का प्रसिद्ध सामूहिक नृत्य है ।

(iv) लाहौल-स्पीति और किन्नौर के बौद्ध लोग मुखौटा नृत्य करते हैं । 

(A) (ii) और (iii)

(B) (ii) और (iv)

(C) (i) और (iii)

(D) (iii) केवल

5.’जल-जीवन-मिशन’ के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

(i) हिमाचल प्रदेश में जून, 2022 तक प्रत्येक परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफ.एच.टी.सी.) प्रदान करने में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शामिल करने का लक्ष्य है ।

(ii) 17.28 लाख परिवारों में से 15.80 लाख परिवारों को दिसंबर, 2021 तक एफ.एच.टी.सी. प्रदान किया गया ।

(iii) हिमाचल प्रदेश में 91% परिवारों को घरेलू कनेक्शन प्रदान किया गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 45.50 प्रतिशत है ।

(iv) हिमाचल प्रदेश एफ.एच.टी.सी. प्रदान करने के मामले में देश में आठवें स्थान पर है ।

(A) उपर्युक्त सभी

(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) (i) और (iii)

(D) (ii) और (iv)

 

6.निम्नलिखित में से सही कथनों का चयन कीजिए:

(i) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने प्रायोगिक आधार पर राज्य को तीन प्रजातियों की सिल्वीकल्चर हरी कटाई की अनुमति दी है ।

(ii) हिमाचल प्रदेश में वन राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 37947 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करते हैं ।

(iii) हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में कुल भौगोलिक क्षेत्रों का 30% वन कवर का समर्थन करता है ।

(iv) वन विभाग का उद्देश्य 2030 तक राज्य में वन क्षेत्र को 35% भौगोलिक क्षेत्र तक बढ़ाना है ।

(A) (iii) और (iv)

(B) (i) और (ii)

(C) (i), (if) और (iii)

(D) इनमें से कोई नहीं

7.सूची -I और सूची- II को सुमेलित कीजिये और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये

सूची -I सूची- 2
(i) हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल (a)55.67 लाख हेक्टेयर
(ii) परिचालन जोत का कुल क्षेत्रफल (b) 4.95 लाख हेक्टेयर
(iii) किसानों की संख्या से संचालित क्षेत्र (c) 0.95 हेक्टेयर
(iv) औसत होल्डिंग आकार (d) 9.97 लाख
(e)9.44 लाख हेक्टेयर

 

कोड:

 

(i) (ii) (iii) (iv)
(A) (a) (b) (e) (c)
(B) (a) (c) (e) (d)
(C) (a) (e) (d) (c)
(D) (a) (d) (b) (c)

 

8.निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? 

(i) 2020-21 में हिमाचल प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन 15.28 लाख मीट्रिक टन था ।

(ii) हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2020 -21 में आलू का उत्पादन 1.97 लाख मीट्रिक टन था । 

(iii) हिमाचल प्रदेश में सब्जियों का उत्पादन वर्ष 2020-21 के दौरान 18.61 लाख मीट्रिक टन था ।

(iv) हिमाचल प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य 2020- 21 के लिए 16.35 लाख मीट्रिक टन था ।

(A) (iii) केवल

(B) ये सभी

(C) इनमें से कोई नहीं 

(D) (ii) और (iv)

9.हिमाचल प्रदेश में चाय उत्पादन के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?

(i) राज्य में 5900 चाय उत्पादक हैं ।

(ii) हिमाचल प्रदेश में चाय की खेती के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 2500 हेक्टेयर है ।

(iii) 2020 -21 में हिमाचल प्रदेश में चाय उत्पादन 11.45 लाख किलो ग्राम था । 

(iv) छोटे और सीमांत किसानों को 50% सब्सिडी के आधार पर कृषि इनपुट प्रदान की जाती है ।

(A) (i), (ii) और (iii)

(B) (ii) केवल

(C) ये सभी

(D) (i), (iii) और (iv)

 

10.निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिये

(i) 2020-21 के दौरान पहाड़ी राज्यों के बीच मानव संसाधन विकास और सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे के मामले में हिमाचल प्रदेश को दूसरे शीर्ष प्रदर्शनकर्ता का मूल्यांकन किया गया  है ।

(ii) जिला सुशासन सूचकांक (डीजीजीआई) 2020 के आधार पर बिलासपुर जिले को पहले स्थान पर रखा गया है ।

(iii) डीजीजीआई 2020 में शिमला जिला पांचवें स्थान पर रहा ।

(iv) हमीरपुर ने पारदर्शिता और जवाबदेही सूचकांक के मामले में चौथे स्थान पर अपनी स्थिति में सुधार किया है । 

(A) ये सभी

(B) (ii) और (iii)

(C) (i) और (ii)

(D) (iii) और (iv)

11.हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग के बारे में सही कथन/ कथनों का चयन कीजिये

(i) 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य में प्रति शाखा औसत जनसंख्या 4059 थी । 

(ii) राज्य में 4422 बैंक शाखाओं का नेटवर्क  है ।

(iii) शिमला राज्य का एकमात्र शहरी केंद्र है जिसे आरबीआई द्वारा वर्गीकृत किया गया है ।

(iv) हिमाचल प्रदेश में पीएनबी की 530 शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है । 

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) (iii) केवल

(C) (ii) और (iii) केवल

(D) ये सभी

12.निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कृषि और संबद्ध क्षेत्र के कायाकल्प के लिए लाभकारी दृष्टिकोण (RKVY- RAFTAAR) का मुख्य उद्देश्य नहीं है ?

(i) आवश्यक पूर्व और कटाई के बाद के कृषि बुनियादी ढाँचे के निर्माण के माध्यम से किसान के प्रयासों को मजबूत करने के लिए जो गुणवत्ता इनपुट, भंडारण, बाजार सुविधाओं आदि तक पहुंच बढ़ाता है और किसानों को सूचित विकल्प बनाने में सक्षम बनाता है ।

(ii) मूल्य श्रृंखला संवर्धन से जुड़े उत्पादन मॉड्यूल को बढ़ावा देना जो किसानों को उनकी आय बढ़ाने के साथ- साथ उत्पादन / उत्पादकता को प्रोत्साहित करने में मदद करेगा ।

(iii) कई उप -योजनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में भाग लेना । 

(iv) कौशल विकास, नवाचार और कृषि उद्यमिता आधारित कृषि व्यवसाय मॉडल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना जो उन्हें कृषि के लिए आकर्षित करते हैं ।

 

(A) (iii) और (iv)

(B) ये सभी

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) (i) और (ii)

13.योजना परिव्यय ( 2021 -22 ) के संबंध में सूची- I और सूची- II का मिलान कीजिये और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनिये

 

सूची -I सूची- 2
(i) कृषि और संबद्ध सेवाएँ (a) 3221.49 करोड़
(ii) ऊर्जा (b) 903.57 करोड़
(iii) परिवहन (c) 2724.32 करोड़
(iv) सामाजिक सेवाएँ (d) 929.31 करोड़
(e) 773.30 करोड़

 

कोड:

 

(i) (ii) (iii) (iv)
(A) (c) (a) (d) (e)
(B) (d) (b) (c) (a)
(C) (d) (e) (b) (a)
(D) (e) (c) (d) (a)

 

14.निम्नलिखित में से कौनसा /कौनसे कथन सही हैं ?

(i) खम्पास की पारंपरिक परिषद को ‘शुजाम चुंगी’ के नाम से जाना जाता है ।

(i) पंगवाल द्वारा विधवा पुनर्विवाह के लिए प्रयुक्त सामान्य शब्द ‘डोगरी’ है । 

(iii) ‘बुशहर राज्य’ को ‘माँ’ या ‘मोने’ के नाम से भी जाना जाता था ।

(iv) भगवंत पुराण के अनुसार, ‘किन्नर’ की उत्पत्ति ‘ब्रह्मा’ की छाया से हुई है ।

 

(A) (ii) केवल

(B) ये सभी

(C) (ii), (iii) और (iv)

(D) (i), (iii) और (iv)

15.निम्नलिखित वाक्यों को पढ़िए और गलत वाक्य का चयन कीजिए:

(i) चंबा में सेंट एंड्रयू चर्च में स्कॉटिश वास्तुकला का प्रभाव है ।

(ii) ‘मणिमहेश लक्षणा देवी मंदिर’ की वास्तुकला ‘इंडो-आर्यन नागर शैली (शिखर)’ है ।

(iii) चंबा में चंपावती मंदिर ‘गांधार की ग्रीको बौद्ध कला’ में निर्मित है । 

(iv) चंबा जिले के छतरारी शक्ति देवी मंदिर में देवी की पीतल की मूर्ति ‘कश्मीरी शैली’ में है ।

 

(A) (ii) और (iii)

(B) (iv) केवल

(C) (i) और (iv)

(D) इनमें से कोई नहीं

16.निम्नलिखित में से गलत उत्तर चुनिए

(i) देवी माथी का निवास ‘चितकुल’ है । 

(ii) एक जीवित भौगोलिक संग्रहालय ‘लिंगतो घाटी’ है ।

(iii) चासक भटोरी ‘लाहौल घाटी का सबसे ऊँचा गाँव है ।

(iv) किन्नर कैलाश पर्वत की सबसे ऊँची चोटी ‘जोकॅडेन’ है ।

 

(A) (iii) केवल

(B) (iv) केवल

(C) (i) केवल 

(D) (ii) केवल

 

17.निम्नलिखित में से सही कथन / कथनों का चयन कीजिए: 

(i) गजनी के महमूद ने 1008 -09 ई. में नगरकोट (कांगड़ा) पर छापा मारा ।

(ii) ह्वेनसांग कुछ समय के लिए सिरमौर में भिक्षु जया गुप्तम के साथ रहे ।

(iii) राजकुमार नासिर -उद्- दीन ‘मुहम्मद तुगलक’ के नाम से कांगड़ा की गद्दी पर बैठा ।

(iv) नगरकोट का किला 1043 ईस्वी तक तैमूर -ए- लंग के कब्जे में रहा ।

 

(A) (ii) और (iii)

(B) (iv) केवल

(C) (i), (ii) और (iii)

(D) ये सभी

 

18.निम्नलिखित में से कौनसा /कौनसे कथन सही नहीं है है ?

(i) नादौन की लड़ाई कहलूर के राजा भीम चंद और मुगलों के बीच लड़ी गई थी ।

(ii) ‘ढलोग’ के युद्ध में चंबा के राजा जनार्दन की हार हुई ।

(ii) हिंदूर के राजा, हरि चंद को ‘भंगानी’ की लड़ाई में गुरु गोविंद सिंह ने मार दिया था ।

(iv) 1806 में ‘महल मोरियन’ में गोरखाओं ने कांगड़ा सेना को हराया ।

 

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) ये सभी

(C) (ii) और (iii)

(D) (i) और (iv)

19.निम्नलिखित में से सही कथन / कथनों का चयन कीजिए: 

(i) खोकसर भारतीय मैदानों से पश्चिम एशिया तक के पुराने व्यापार मार्ग पर स्थित है ।

(ii) अदुम्ब्रा के सिक्कों से पता चलता है कि यह जनजाति भगवान विष्णु की उपासक थी । 

(iii) महाभारत में, यह उल्लेख किया गया है कि ऋषि व्यास का नाम अदुम्बा है ।

(iv) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय गणराज्य ‘संघ जनपद’ थे । 

 

(A) (ii) केवल

(B) (iv) केवल

(C) (i) और (iv)

(D) (ii) और (iii)

20.कुल्लू के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सही नहीं है ? 

(i) कुल्लू 31 अक्टूबर, 1966 तक पंजाब राज्य का हिस्सा रहा ।

(ii) कुल्लू 1846 से कांगड़ा जिले का एक उप मंडल था । 

(iii) अलेक्जेंडर कनिंघम और ए. टी. बैनन 1820 ई. में कुल्लू की यात्रा करने वाले पहले यूरोपीय थे ।

(iv) राजा जगत सिंह के शासनकाल में ‘रघुनाथ जी’ की मूर्ति अयोध्या से कुल्लू लाई गई थी ।

 

(A) (ii) केवल

(B) (iii)

(C) (i) और (iv)   

(D) (ii) और (iv)

 

21.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

 

(1) बजरंग पुनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 4 पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं ।

(2) उज्जैन को 2022 2023 के दौरान पहली बार एस.सी.ओ पर्यटन और संस्कृति राजधानी के रूप में नामित किया गया है । 

(3) भारतीय सेना ने 2023 की सेना दिवस परेड को मध्य कमान में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है ।

(4) छेल्लो शो फिल्म को ऑस्कर 2023 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में घोषित किया गया है।

 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही है?

(A) (1), (2) और (3) 

(B) (1) और (4)

(C) (2), (3) और (4)

(D) (1), (2), (3) और (4)

22.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) 2022 में वैश्विक फिनटेक सम्मेलन मुंबई में आयोजित किया गया था । 

(2) त्रिपुरा राज्य ने ‘सीएम दा हैसी’ वेब पोर्टल लॉन्च किया है ।

(3) रोहित शर्मा ने हाल ही में ICC T-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है ।

(4) जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एक पहल है ।

 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन गलत हैं ?

(A) (1), (2) और (3)

(B) (2 ), (3) और (4)

(C) (2) और (3)

(D) (1), (2), (3) और (4)

23.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) तेलंगाना राज्य ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए भारत की पहली नाश्ता योजना की घोषणा की है ।

(2) शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई शब्द उस ढांचे से संबंधित है जिसके तहत कमजोर वित्तीय अनुपात वाले बैंकों पर आर.बी.आई. द्वारा नजर रखी जाती है ।

(3) केंद्र शासित प्रदेशों में पुडुचेरी भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश बन गया है । 

(4) प्रधान मंत्री ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति शुरू की है ।

 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही हैं ?

 

(A) (2) और (4)

(B) (1), (2) और (3)

(C) (2), (3) और (4)

(D) (1), (2), (3) और (4)

24.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

(1) रिलायंस को 2021 -22 के लिए ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ।

(2) सतीश अडिगा को शीर्ष फ्रांसीसी नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है । 

(3) ‘चांडलर वॉबल’ ब्लक होल से संबंधित है ।

(4) नए नेवल एनसाइन में नीले अष्टकोणीय आकार के अंदर राष्ट्रीय प्रतीक है ।

 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन गलत हैं ?

(A) (1), (2), (3) और (4)

(B) (2), (3) और (4)

(C) (1), (3) और (4)

(D) (1), (2) और (3)

25.निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक’ वर्ष 2021-22 के बारे में सही है/है?

(1) बड़े राज्यों में हिमाचल प्रदेश को चौथा स्थान मिला है ।

(2) छोटे राज्यों में गोवा को दूसरा स्थान मिला ।

(3) केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली और चंडीगढ़ को पहला और दूसरा स्थान मिला ।

 

(A) केवल (1) और (2)

(B) केवल (2) और (3)

(C) केवल (1) और (3)

(D) केवल (1)

26.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

(1) तमिलनाडु राज्य डुगोंग (सी काउ) रिजर्व विकसित करने की प्रक्रिया में है ।

(2) ‘ब्लू बुक’ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का मैनुअल है ।

(3) बाल स्वराज पोर्टल के तहत ‘सीआईएसएस एप्लीकेशन’ का प्रयोग बच्चों के पुनर्वास के संदर्भ में किया जाता है । 

(4) ताडोबा- अंधारी टाइगर रिजर्व (टी.ए.टी.आर.) मध्य प्रदेश में स्थित है ।

 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन गलत हैं ?

(A) (1), (2) और (3)

(B) (2), (3) और (4)

(C) (1) और (3)

(D) (2) और (4)

 

27.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

(1) बांग्लादेश महिला टी- 20 एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा ।

(2) चीन ने दुनिया में पहली बार जंगली आर्कटिक भेड़िये का सफलतापूर्वक क्लोन बनाया है ।

(3) 2023 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्राजील में होगा । 

(4) समान वेतन अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन जी -20 की एक पहल है । 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही है ?

(A) (1) और (2)

(B) (2) और (3) 

(C) (3) और (4)

(D) (1) और (4)

28.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) जियोर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधान मंत्री बनी ।

(2) ताजिकिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन, 2022 की मेजबानी की । 

(3) संयुक्त अरब अमीरात ने चंद्रमा मिशन पर एक साथ काम करने के लिए चीन की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।

(4) विनाशकारी तूफान नानमाडोल ने लाओस को प्रभावित किया था ।

 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन गलत हैं ?

(A) (1), (2) और (3)

(B) (2) और (4)

(C) (1) और (3) 

(D) (2), (3) और (4)

29.यूक्रेन, निम्नलिखित में से किन देशों के साथ सीमा साझा करता है ?

(1) बेलारूस

(2) रोमानिया

(3) हंगरी

(4) जॉर्जिया

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(A) केवल (1), (2) और (3)

(B) केवल (1), (3) और (4)

(C) केवल (1), (2) और (4)

(D) केवल (2), (3) और (4)

 

30.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) यूनिसेफ ने युगांडा की जलवायु कार्यकर्ता वैनेसा नाकाटे की संयुक्त राष्ट्र बाल कोष का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया ।

(2) सिंगापुर द्वारा भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को ‘मेधावी सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया ।

(3) जर्मनी विश्व जल कॉंग्रेस और प्रदर्शनी 2022 का मेजबान है ।

(4) Qimingxing- 50 दक्षिण कोरिया के पहले पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाले UAV का नाम है ।

उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही है ?

(A) (1) और (2)

(B) (2) और (3)

(C) (3) और (4)

(D) (1) और (4)

31.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान के लिए अपने नए विशेष दूत के रूप में कजाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रोजा आटुनवायेवा को नियुक्त किया । 

(2) रूस कोविड -19 वैक्सीन के दुनिया के पहले सुई- मुक्त, इनहेल्ड संस्करण को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है ।

(3) आईएमएफ (सितंबर, 2022 ) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस की अर्थव्यवस्था दुनिया को पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ।

(4) 2022 में चीन जी -20 का अध्यक्ष है । 

उपर्युक्त में से कौनसे कथन गलत है ?

(A) (1), (2) और (3)

(B) (2), (3) और (4)

(C) (1), (8) और (4)

(D) (1), (2), (3) और (4)

  1. सूची-I का सूची सूची II से मिलान कीजिये :

 

सूची -I सूची- 2
(शीत ओलंपिक खेल बीजिंग, 2022- देश) (पदक जीते)
(a) चीन (i) 37
(b) जर्मनी (ii) 25
(c) नोर्वे (iii) 27
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका (iv) 15

 

कोड:

 

(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (iv) (i)
(B) (iv) (iii) (i) (ii)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)

33.दारासुरम् का ऐरावतेश्वर मंदिर का निर्माण किसने कराया था ? 

(A) चोल राजा राजराज – II

(B) चोल राजा कुलोधुंगा- III

(C) चोल राजा परान्तक- I

(D) चेर राजा नेदुम चेरालाधन 

34.निम्नलिखित में से कौनसा नाटक / पुस्तक प्रसिद्ध कवि भास द्वारा लिखित नहीं है ?

(A) कर्णभार

(B) उरुभंग

(C) दूतवाक्य

(D) शिशुपालवध

 

35.कौनसा जोड़ा (युग्म) सही सुमेलित नहीं है ?

विदेशी यात्री संबंधित देश
(A) पिएत्रा देला वैले फ्रेंच (फ्रांस)
(B) जॉन फ्रायर इंग्लैण्ड
(C) निकोलो मनूची इटली
(D) जॉन-डी-लायट डच

 

36.”तारीख-ए-राशिदी” पुस्तक का लेखक कौन था ?

 

(A) अहमद यादगार

(B) मिर्जा हैदर दुगलात

(C) गुलाम हुसैन

(D) शेख रिज़्कउल्लाह मुश्ताकी

37.”इंडियन एसोसिएशन फॉर दि कल्टीवेशन ऑफ साइंस” (1876) का संस्थापक कौन था ?

(A) सी.वी. रमन

(B) महेन्द्रलाल सरकार

(C) फादर लाफोन्ट

(D) आशुतोष मुखर्जी

38.किसने लार्ड रिपन को “भारत का उद्धारक” कहा और उसके शासनकाल को भारत में स्वर्ण युग का आरंम्भ कहा” ?

(A) फ्लोरेन्स नाइटिंगेल

(B) पी. ई. राबर्ट्स

(C) लावट फ्रेजर

(D) एरिक स्टोक्स

39.किसने कहा कि “अपने समय में राजा राममोहन ही ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने आधुनिक युग के महत्व को समझा ” ?

(A) अरविंद घोष

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) सुमित सरकार

(D) वरुण डे

40.निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा लिखित नहीं थी ?

(A) द ऐनिहिलेशन ऑफ कास्ट

(B) स्टेट्स एण्ड माइनोरिटीज

(C) व्हाट काँग्रेस एंड गांधी हैव डन टू दि अनटचेबल्स

(D) इंडिया इन ट्रांजिशन

41.कौनसा जोड़ा (युग्म) सही सुमेलित नहीं है ?

(A) सैडलर विश्वविद्यालय आयोग- 1917

(B) हन्टर शिक्षा आयोग- 1887

(C) हार्टोग समिति- 1929

(D) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम- 1904

 

42.लाला हरदयाल और उनके साथियों के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता समिति की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) रोम (इटली)

(B) बर्लिन (जर्मनी)

(C) लंदन (इंग्लैण्ड)

(D) पेरिस (फ्रांस)

 

43.मिलाम हिमनद स्थित है :

(A) काराकोरम क्षेत्र में

(B) पीर पंजाल क्षेत्र में

(C) नेपाल क्षेत्र में

(D) कुमायूँ गढ़वाल क्षेत्र में

 

44.जोजी-ला दर्रा स्थित है :

(A) पंजाब हिमालय में

(B) कुमायूँ हिमालय में

(C) नेपाल हिमालय में

(D) असम हिमालय में

 

45.वाडिनार तेल शोधक कारखाने का प्रबंधन किया जाता है :

(A) रिलायन्स इंडस्ट्रीज द्वारा

(B) भारत पेट्रोलियम द्वारा

(C) एस्सार आयल लिमिटेड द्वारा

(D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा

 

46.निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्र स्थलसीमा से घिरा हुआ है ?

(A) पेरु

(B) बोलिविया

(C) सूरीनाम

(D) उरुग्वे

47.बैलेरिक द्वीप समूह कहाँ पर स्थित हैं ?

(A) भूमध्य सागर

(B) काला सागर

(C) बाल्टिक सागर

(D) उत्तरी सागर

48.टर्की निम्नलिखित में से किसके मध्य स्थित है ?

(A) काला सागर और केस्पियन सागर

(B) काला सागर और भूमध्य सागर

(C) स्वेज की खाड़ी और भूमध्य सागर 

(D) मृत सागर और काला सागर

49.फ्लेमिश जनजाति का संबंध है :

(A) क्रोएशिया से

(B) दक्षिणी अफ्रीका से

(C) न्यूजीलैण्ड से

(D) बेल्जियम से

50.नीचे दिए गए राष्ट्रों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में रखिये :

(1) रोमानिया

(2) बुल्गारिया

(3) यूक्रेन

(4) यूनान

 

नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :

(A) (1), (2), (3), (4)

(B) (3), (1), (2), (4)

(C) (4), (3), (2), (1)

(D) (3), (2), (4), (1).

 

51.सूची I का सूची II से मिलान कीजिये :

सूची -I सूची- 2
(a) काला सागर (i) बुल्गारिया
(b) लाल सागर (ii) चीन
(c) पीत सागर (iii) ईरिट्रिया
(d) केस्पियन सागर (iv) कजाकिस्तान

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही का चुनाव कीजिये :

 

(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iv) (ii) (iii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (iii) (ii) (iv)
(D) (ii) (iv) (i) (iii)

52.सूची I का सूची II से मिलान कीजिये :

सूची -I (खनिज) सूची- 2 (स्थान)
(a) अभ्रक (i) खेतड़ी
(b) बॉक्साइट (ii) हजारीबाग
(c) मैंगनीज (iii) पलामू
(d) ताम्बा  (iv) क्योंझर

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही का चुनाव कीजिये :

(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iii) (ii) (i) (iv)

 

53.सूची I का सूची II से मिलान कीजिये :

सूची -I (बांध) सूची- 2 (नदी)
(a) नागार्जुन सागर  (i) महानदी 
(b) माताटीला (ii) बराकर
(c) मैथन (iii) कृष्णा 
(d) हीराकुंड  (iv) बेतवा

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही का चुनाव कीजिये :

(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (i) (ii) (iv)
(B) (i) (iv) (iii) (ii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)

54.राज्य विधान सभा के सदस्य की अयोग्यता का निर्णय जो संविधान की दसवीं अनुसुची के अतिरिक्त हो, कौन करता है ?

(A) विधान सभा का अध्यक्ष 

(B) उच्च न्यायालय 

(C) राज्यपाल 

(D) राज्य निर्वाचन आयोग 

55.संविधान का कौन सा अनुच्छेद किसी सांसद को भारत सरकार या किसी राज्य सरकार में लाभकारी पद ग्रहण करने पर प्रतिबंध लगाता है ?

(A)अनुच्छेद 100 (1) (b)

(B)अनुच्छेद 101 (1) (c)

(C)अनुच्छेद 102 (1) (a)

(D)अनुच्छेद 103 (1) (d)

 

56.कटौती प्रस्ताव का क्या उद्देश्य होता है ?

(A)आयकर को घटाना 

(B)उत्पाद शुल्क में कमी 

(C)बजट प्रस्ताव के खर्चों में कटौती 

(D)योजना खर्चों में कटौती 

 57.संविधान के 73वें संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं हेतु 1/3 स्थानों पर आरक्षण किस अनुच्छेद के अंतर्गत दिया गया है ?

(A)अनुच्छेद 243- A

(B)अनुच्छेद 243- B

(C)अनुच्छेद 243- C

(D)अनुच्छेद 243- D

 

58.यदि कोई अधिकारी अपने कर्तव्य का सही निर्वहन नहीं करता है तब उच्च /सर्वोच्च न्यायालय कौन सा आदेश जारी करता है ?

(A)बंदी प्रत्यक्षीकरण 

(B)प्रतिषेध 

(C)परमादेश 

(D)अधिकार पृच्छा

59.आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु किन अनुच्छेदों को सम्मिलित किया गया ?

(A)अनुच्छेद 15(1) एवं 16(1)

(B)अनुच्छेद 15(2) एवं 16(2)

(C)अनुच्छेद 15(4) एवं 16(4)

(D)अनुच्छेद 15(6) एवं 16(6)

60.स्थगन प्रस्ताव का उद्देश्य क्या होता है ?

(A) अधिनियम प्रस्तुति हेतु सदन से अवकाश लेना

(B) सरकार पर दोष विवेचन करना

(C) बजट में कटौती प्रस्ताव पेश करना

(D) जनता के अति महत्त्वपूर्ण विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करना

61.भारत में न्यायपालिका न्यायिक पुनर्निरीक्षण का अधिकार “विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया” के सिद्धान्त पर प्रयोग करती हैं, जिसका अर्थ है कि : 

(A) न्यायाधीश किसी भी कानून की मात्रा इस आधार पर अवैध घोषित कर सकता है, क्योंकि उसके विचार में वह अनावश्यक है।

(B) न्यायाधीश उस कानून को भी अनावश्यकता के आधार पर अवैध घोषित कर सकता है, चाहे वह संविधान की सीमाओं में हो

(C) न्यायाधीश उस कानून की वैधता पर प्रश्न नहीं उठा सकता यदि वह संविधान की सीमाओं में है 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

62.1946 की अन्तरिम सरकार के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है ? 

(A) जवाहरलाल नेहरू प्रधान मंत्री/कार्यकारी परिषद् के प्रमुख थे

(B) जवाहरलाल नेहरू को वायसराय की कार्यकारी परिषद् का उपाध्यक्ष बनाया गया था

(C) वायसराय कार्यकारी परिषद् का प्रमुख बना रहा

(D) भारत सरकार के सदस्य वायसराय की कार्यकारी परिषद् के सदस्य थे

63.भारतीय संसदीय प्रक्रिया में “शून्यकाल” से आपका क्या अभिप्राय है ?

(A) प्रश्नकाल के बाद व अन्य कार्यसूची में बहस से पहले का समय

(B) प्रश्नकाल से ठीक पहले का समय

(C) जब किसी विशेषाधिकार का प्रस्ताव स्वीकार करना हो

(D) सत्र का पहला घंटा

64.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 के अन्तर्गत धन विधेयक की परिभाषा में क्या सम्मिलित किया जाता है ?

(A) किसी भी कर का अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन अथवा विनियमन करता हो

(B) केन्द्र सरकार द्वारा उधार लिए गए धन के विनियमन से सम्बन्धित हो 

(C) भारत की संचित निधि में जमा करने या उसमें से धन निकालने से सम्बन्धित है

(D) उपर्युक्त सभी

65.लोक सभा में वर्तमान में आंग्ल-भारतीयों के प्रतिनिधित्व की क्या स्थिति है ?

(A) राष्ट्रपति द्वारा दो आंग्ल भारतीय मनोनीत किए जाते हैं

(B) एक आंग्ल-भारतीय प्रतिनिधित्व करता है

(C) संविधान के 104वें संशोधन द्वारा इनका नामांकन समाप्त कर दिया गया है। 

(D) उन्हें उनकी जनसंख्या के अनुरूप मनोनीत किया जाता है।

66.नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

कथन I : विश्व बैंक के वकिंग पेपर के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी 2019 के पूर्व कोविड वर्ष में घटकर 10.2% हो गई, जो 2011 में 22.5% थी।

कथन II : इस पेपर में उपभोक्ता पिरामिड घरेलू सर्वेक्षण (सीपीएचएस) का उपयोग यह अनुमान लगाने के लिए किया गया है कि 2011 से भारत में गरीबी और असमानता कैसे विकसित हुई है। उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

 

(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं.

(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं 

(C) कथन I सही है और कथन II गलत है

(D) कथन I गलत है और कथन II सही है

67.नीचे दो कथन दिए गए हैं : 

कथन I : केन्द्र सरकार के विकास व्यय में रक्षा व्यय और राज्यों को अनुदान शामिल नहीं है। 

कथन II : गैर-विकास व्यय में ब्याज भुगतान और सब्सिडी शामिल है। 

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं 

(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।

(C) कथन I सही है और कथन II गलत है

(D) कथन I गलत है और कथन II सही है

68.नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन I : घाटे का वित्तपोषण किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति नहीं बना सकता है। 

कथन II : अगर आरबीआई कैश रिजर्व अनुपात घटाता है, तो क्रेडिट सृजन कम हो जाएगा। 

 

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं

(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं 

(C) कथन I सही है और कथन II गलत है

(D) कथन I गलत है और कथन II सही है

69.नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन I : निम्न आय वाले देशों (एलआईसी) और निम्न मध्यम आय वाले देशों (एलएमआईसी) में उच्च संभावित विकास दर और पूँजी की उच्च सीमांत उत्पादकता है। 

कथन II मानव पूँजी (शिक्षा और स्वास्थ्य), सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (बिजली, डिजिटल, पानी और स्वच्छता, परिवहन) और पर्यावरण संरक्षण पर निवेश में व्यापक आधार पर वृद्धि के वित्तपोषण के लिए उन्हें उधार लेना चाहिए और भारी मात्रा में उधार लेना चाहिए।

 

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं

(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं 

(C) कथन I सही है और कथन II गलत है

(D) कथन I गलत है और कथन II सही है

70.नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन 1: 2020 की तुलना में 2021 में औसत एसडीजी इंडेक्स स्कोर में गिरावट आई, आंशिक रूप से गरीब और कमजोर देशों में धीमी या न के बराबर रिकवरी के कारण।

कथन II G20 सदस्य देशों में, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और रूसी संघ 2030 एजेंडा और एसडीजी के लिए सबसे अधिक समर्थन प्रदर्शित करते हैं।

 

उपर्युक्त कथनों के आधार पर नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए: 

(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं

(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।

(C) कथन I सही है और कथन II गलत है

(D) कथन I गलत है और कथन II सही है

71.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) यदि भारतीय अर्थव्यवस्था उस बिंदु पर संतुलन में है जहाँ बचत और निवेश की योजनाएँ समान हैं, तो सरकारी व्यय सरकारी आय के बराबर होना चाहिए 

(2) नरसिम्हम समिति की सिफारिशों के अनुसरण में आरबीआई में अधिक विदेशी मुद्रा बैंक स्थापित करने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं।

(3) आर्थिक असमानताओं को कम करने के लिए तैयार पुनर्वितरण नीतियों में प्रगतिशील कर नीतियाँ शामिल हैं

(4) मुद्रा परिवर्तनीयता अवधारणा अपने मूल रूप में टेलर्स समझौते में उत्पन्न हुई

 

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :

(A) केवल (1) और (3)

(B) केवल (2) और (3)

(C) केवल (1) और (4)

(D) केवल (2) और (4)

72.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) सकल पूँजी निर्माण में अर्थव्यवस्था की अचल संपत्तियों में वृद्धि पर परिव्यय और सूची के स्तर में सकल परिवर्तन शामिल हैं।

(2) कारक लागत पर जोड़ा गया शुद्ध मूल्यवर्धन सभी कारक भुगतानों का योग है 

(3) राष्ट्रीय आय किसी देश को एक वर्ष में आर्थिक और गैर-आर्थिक गतिविधियों से होने वाली आय की कुल राशि है

(4) राष्ट्रीय आय से व्यक्तिगत आय में जाने के लिए हमें अर्जित की गई लेकिन प्राप्त नहीं हुई आय को घटाना चाहिए और उस आय को जोड़ना चाहिए जो प्राप्त हुई लेकिन वर्तमान में अर्जित नहीं हुई

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) केवल (1) और (3)

(B) केवल (2) और (3)

(C) केवल (1) और (4)

(D) केवल (2) और (4)

73.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) हरित अर्थव्यवस्था 2030 तक दुनिया भर में 54 मिलियन से अधिक नौकरियों को जोड़ सकती है।

(2) दुनिया भर में भविष्य की महामारियों से बचने के लिए अतिरिक्त निवेश प्रति वर्ष केवल $15 बिलियन होने का अनुमान है।

(3) 90 प्रतिशत से अधिक देशों ने 2020 या 2021 में अपने एचडीआई मूल्य में गिरावट देखी। 

(4) कोयले को चरणबद्ध तरीके से बंद करने से होने वाला आर्थिक लाभ हर साल वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 1.7 प्रतिशत हो सकता है।

 

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

 

(A) केवल (1) और (3)

(B) केवल (2) और (3)

(C) केवल (1) और (2)

(D) केवल (3) और (4)

74.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(1) सकारात्मक शांति सूचकांक 143 देशों की सकारात्मक शांति को मापता है।

(2) इसमें विश्व की 59.6 प्रतिशत आबादी शामिल है

(3) सकारात्मक शांति को उन दृष्टिकोणों, संस्थाओं और संरचनाओं के रूप में परिभाषित किया जाता है जो शांतिपूर्ण समाजों का निर्माण और रखरखाव करते हैं

(4) यह 45,700 से ज्यादा डेटा सीरीज पर आधारित है

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) केवल (1) और (3)

(B) केवल (2) और (3)

(C) केवल (1) और (2)

(D) केवल (3) और (4)

 

75.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

(1) वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक महामारी (COVID-19) को तैयारियों का एक पैमाना है 

(2) दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में, ओईसीडी देशों में लोगों का एक उच्च प्रतिशत सार्वजनिक या अनिवार्य निजी स्वास्थ्य बीमा द्वारा कवर किया जाता है।

(3) “30 x 30” लक्ष्य गरीबी उन्मूलन से संबंधित है 

(4) दुनिया भर में, शहर और अन्य शहरी क्षेत्र लगभग 25 प्रतिशत मानवता के घर हैं

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) केवल (1) और (3)

(B) केवल (2) और (3)

(C) केवल (1) और (2) 

(D) केवल (3) और (4)

  1. सूचि 1 को सूचि 2 के साथ सुमेलित कीजिये : 
सूचि 1 सूचि 2
(a)गिनी गुनाकं  (i)आहार संरचना की उर्जा तीव्रता की एक माप 
(b)पिसा स्कोर  (ii)यह आकलन करता है कि अनिवार्य शिक्षा के अंत के करीब छात्रों ने कुछ ज्ञान और कौशल हासिल कर लिए हैं जो समाज में पूर्ण भागीदारी के लिए आवश्यक हैं 
(c)मानव ट्रोपिक स्तर  (iii)मापता है कि किस हद तक एक अर्थव्यवस्था के भीतर व्यक्तियों या परिवारों के बीच आय का वितरण पूरी तरह से सामान वितरण से विचलित होता है 
(d)पाल्मा अनुपात  (iv)उच्चतम डिस्पोजेबल आय वाले 10 % लोगों द्वारा प्राप्त सभी आय का हिस्सा सबसे कम डिस्पोजेबल आय वाले 40%  लोगों द्वारा प्राप्त सभी आय के हिस्से से विभाजित होता है   

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)

77.सूचि 1 को सूचि 2 के साथ सुमेलित कीजिये :

सूचि 1 सूचि 2
(a)कोंग्लोम्रेट (i)वह कंपनी जिसने अन्य कंपनीज का अधिग्रहण या विलय करके विभिन्न उद्योगों में हिस्सेदारी हासिल की है  
(b)गोल्डन हैंडशेक   (ii)एक आर्थिक प्रणाली जिसमे लोगों के निजी समूहों के बीच लेन देन किसी भी प्रकार के आर्थिक हस्तक्षेप से मुक्त होता है   
(c)ब्लू चीप   (iii)एक रोजगार समझौता जिसमे कहा गया है कि यदि कर्मचारी अपनी नौकरी खो देते हैं तो नियोक्ता एक महत्वपूर्ण विच्छेद पैकेज प्रदान करेगा  
(d)लेसे फेर   (iv)गुणवत्ता विश्वसनीयता और अच्छे और बुरे समय में लाभप्रद रूप से संचालित करने की क्षमता के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठा वाले स्टॉक    

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (i) (iii) (iv) (ii)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)

78.डे जीरो का संबंध दक्षिणी अफ्रीका के किस शहर से है ?

(A)जोहान्सबर्ग

(B)डरबन 

(C)केपटाउन

(D)प्रिटोरिया

 

79.ECOLEX (एकोलेक्स) पर नियंत्रण है 

(A)ऍफ़.ए.ओ. का 

(B)सी.एस.डी. का 

(C)यू.एन.ऍफ़.सी.सी.सी. का 

(D)आई.पी.सी.सी. का 

 

80.वायु प्रदुषण का अधिकतम हिस्सा निम्नांकित में से किसमे केन्द्रित है ?

(A)मध्य मंडल 

(B)ताप मंडल 

(C)समताप मंडल

(D)क्षोभ मंडल

 

81.गहरे भूमिगत जल के भंडार को जाना जाता है?

(A)कार्स्ट 

(B)जलभृत 

(C)बफर

(D)आधारभूत प्रवाह 

 

82.जैव विविधता हॉटस्पॉट की अवधारणा किसने दी?

(A)ई.पी. ओडम 

(B)नार्मन मायर्स 

(C)जेम्स लवलोक

(D)राचेल कार्सन 

83.निम्नलिखित में से किस अभ्यारण्य को टाइगर के लिए नहीं जाना जाता ?

(A)कंवल अभ्यारण्य 

(B)काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान  

(C)दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

(D)हजारीबाग राष्ट्रीय उद्यान

84.भारत में प्रमुख जैव विविधता क्षेत्रों को पहचानने का कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?

(A)1972 

(B)2003  

(C)1998

(D)2007

85.सूची  I का सूची II से मिलान कीजिये :

सूचि 1 (वायु प्रदुषण घटना) सूचि 2 (देश)
(a)मियूस (1930) (i)इंगलैंड  
(b)दोनोरा (1948)   (ii)भारत    
(c)भोपाल (1984)   (iii)यू.एस.ए.  
(d)लंदन (1952)   (iv)बेल्जियम    

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iv) (iii) (i) (ii)
(C) (iv) (i) (iii) (ii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)

86.सूची  I का सूची II से मिलान कीजिये :

सूचि 1 (पादप नाम स्थानीय) सूचि 2 (राज्य)
(a)तुना (i)तेलंगाना  
(b)खेजड़ी   (ii)मणिपुर    
(c)एल्डर   (iii)राजस्थान  
(d)जामी   (iv)नागालैंड    

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (ii) (iii) (iv) (i)
(C) (ii) (iv) (i) (iii)
(D) (iii) (iv) (i) (ii)

 

87.सूची  I का सूची II से मिलान कीजिये :

सूचि 1 (अभ्यारण्य) सूचि 2 (स्थान)
(a)भद्रा  (i)झारखण्ड   
(b)दलमा    (ii)त्रिपुरा    
(c)जल्दापारा   (iii)प. बंगाल  
(d)गुमटी   (iv)कर्नाटक    

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (iii) (ii) (iv) (i)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)

 

88.सूची  I का सूची II से मिलान कीजिये :

सूचि 1 (वेटलैंड) सूचि 2 (स्थान)
(a)डिपोर बिल  (i)केरल   
(b)अष्टामुड़ी    (ii)असम    
(c)लोकतक   (iii)पंजाब   
(d)कांजली   (iv)मणिपुर    

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (i) (iv)
(B) (ii) (i) (iii) (iv)
(C) (iii) (ii) (i) (iv)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)

 

89.सूची  I का सूची II से मिलान कीजिये :

 

सूचि 1 (पॉलिसी) सूचि 2 (वर्ष)
(a)वन्यजीव  (i)1992  
(b)वन    (ii)1972   
(c)पर्यावरण   (iii)1988   
(d)प्रदुषण  (iv)2006    

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (ii) (iv) (iii) (i)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)

 

90.खाद्य तेलों से वसा किस प्रक्रिया का उपयोग करके बनाए जाते हैं :

(A) सैपोनिफिकेशन

(B) एस्टरीफिकेशन

(C) कैटालिटिक हाइड्रोजनीकरण.

(D) हाइड्रोजनीकरण

 

91.शीतकालीन धुंध के मुख्य अग्रदूत हैं:

(A) N2O और हाइड्रोकार्बन

(B) NOx, और हाइड्रोकार्बन

(C) SO2 और हाइड्रोकार्बन

(D) SO2 और ओजोन

92.अधिकांश गुर्दे की पथरी निम्नलिखित से बनी होती है :

(A) कैल्शियम कार्बोनेट

(B) कैल्शियम ऑक्सालेट

(C)मैग्नीशियम कार्बोनेट

(D) मैग्नीशियम ऑक्सालेट

93.नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन I : पूर्व से पश्चिम की ओर अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पार करने वाला यात्री एक दिन खो देता है ।

कथन II : पश्चिम से पूर्व की ओर अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पार करने वाले यात्री को एक दिन का लाभ होता है ।

इन दोनों कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं । 

(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं ।

(C) कथन I सही है और कथन II गलत है ।

(D) कथन I गलत है और कथन II सही है

94.नीचे दो कथन दिए गए हैं

कथन I : भाप समान तापमान पर पानी की तुलना में कम गंभीर जलन पैदा करती है । 

कथन II : सूखी बर्फ नियमित बर्फ की तुलना में ठंडी होती है । 

इन दोनों कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं 

(B) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं

(C) कथन I सही है और कथन II गलत है 

(D) कथन I गलत है और कथन II सही है

95.निम्नलिखित विद्युतचुम्बकीय तरंगों को बढ़ती आवृत्ति के अनुसार व्यवस्थित करें:

(1) गामा किरणें

(2) एक्स-रे

(3) रेडियो तरंगें

(4) माइक्रो तरंगें

 

(A) (3), (4), (2), (1)

(B) (1), (2), (4), (3)

(C) (2), (1), (4), (3)

(D) (4), (3), (1), (2)

96.दिए गए चार कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

(1) अवतल दर्पण अपसारी दर्पण होता है

(2) अवतल दर्पण द्वारा बनने वाला प्रतिबिम्ब सामान्यतः वास्तविक तथा उल्टा होता है

(3) उत्तल दर्पण अभिसारी दर्पण होता है

(4) उत्तल दर्पण से बनने वाला प्रतिबिम्ब हमेशा आभासी, सीधा और छोटा होता है

(A) केवल (1) और (2)

(B) केवल (1) और (3)

(C) केवल (2) और (4)

(D) केवल (3) और (4)

97.इथेनॉल के बारे में दिए गए चार कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये :

(1) यह सभी मादक पेय का मुख्य घटक है

(2) यह एक अच्छा विलायक नहीं है

(3) यह सभी अनुपातों में पानी में घुलनशील है

(4) इसे पेट्रोल में एडिटिव के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

 

(A) केवल (1) और (2)

(B) केवल (1) और (3)

(C) केवल (2) और (4)

(D) केवल (1) और (4)

99.सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

सूचि 1 (अम्ल) सूचि 2 (स्रोत)
(a)एस्कॉर्बिक अम्ल  (i)सेब और नाशपाती   
(b)मैलिक अम्ल    (ii)चींटी का डंक    
(c)फॉर्मिक अम्ल   (iii)इमली और अंगूर   
(d)टार्टारिक अम्ल   (iv)सभी खट्टे फल    

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (ii) (iii) (iv) (i)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (iv) (i) (ii) (iii)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)

100.सूची को सूची II से सुमेलित कीजिए और दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए

सूचि 1 सूचि 2
(a)हाइड्रोफोन  (i)शाफ्ट या डिस्क की घूर्णन गति को मापने वाला 

एक उपकरण   

(b)मेगाफोन    (ii)एक उपकरण जो हवा की गति को मापता है।
(c)एनीमोमीटर   (iii)एक उपकरण जो दूर-दूर तक ध्वनि फैलाता है।
(d)टैकोमीटर   (iv)पानी के नीचे का एक उपकरण जो सभी दिशाओं से समुद्र की आवाज का पता लगाता है और रिकॉर्ड करता है

 

नीचे दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये : 

(a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (i) (iii) (ii) (iv)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)

 

नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

अन्य सम्बन्धित लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Full Form in Hindi
UPSC Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*