Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

खदान जागरूकता और खनन कार्रवाई में सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

प्रतिवर्ष 4 अप्रैल को “संयुक्त राष्ट्र खदान जागरूकता और खनन कार्रवाई में सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” (International Day for Mine Awareness and Assistance in Mine Action) के रूप में मनाया जाता है । यह प्रस्ताव 8 दिसंबर 2005 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा पारित किया गया था और पहली बार 4 अप्रैल 2006 को यह दिवस मनाया गया । तब से संयुक्त राष्ट्र की खान कार्रवाई सेवा (United Nations Mine Action Service – UNMAS) इस दिशा में काम करने का प्रयास कर रही है । इसे मनाने  का उद्देश्य “बारूदी सुरंगों (लैंड माइंस) के बारे में जागरूकता बढ़ाना” और उनके उन्मूलन की दिशा में काम को आगे बढ़ाना है । जबकि खनन कार्रवाई (Mine Action) का तात्पर्य है “बारूदी सुरंगों और युद्ध के विस्फोटक अवशेषों को हटाना और खतरनाक क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें बंद करने के प्रयास करना । 2022 के खदान जागरूकता और खनन कार्रवाई में सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम है “सेफ ग्राउंड, सेफ स्टेप्स, सेफ होम” (सुरक्षित जमीन, सुरक्षित कदम, सुरक्षित घर) ।

पाठक  लिंक किए गए लेख में आईएएस हिंदी के बारे में जानकारी पा सकते हैं ।

नोट : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे  UPSC Prelims Syllabus in Hindi का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, और इसके बाद ही  अपनी तैयारी की योजना बनाएं ।

सिविल सेवा परीक्षा 2023 के बारे में अधिक जानने के लिए BYJU’S को फ़ॉलो करें ।

खदान जागरूकता और खनन कार्रवाई दिवस मनाने की आवश्यकता क्यों ?

खतरनाक बारूदी सुरंगें हर साल अनेक लोगों की मृत्यु का कारण बनती हैं । एक अध्ययन के अनुसार 2019 में खदानों से कम से कम 5,554 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं जिनमें लगभग  2,100 लोगों ने अपनी जान गंवाई । 3,357 लोग घायल हुए । लैंडमाइन से होने वाली 100 से अधिक दुर्घटनाएं क्रमश: अफगानिस्तान, कोलंबिया, इराक, माली, नाइजीरिया, यूक्रेन और यमन  में दर्ज की गई । लैंडमाइन से होने वाली दुर्घटनाओं में ज्ञात उम्र के अनुसार छोटे  बच्चों का आंकड़ा 43 प्रतिशत है । ‘लैण्डमाइन्स मॉनीटर’ नामक एक  रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 के दौरान, बारूदी सुरंगों की चपेट में आकर जख्मी  होने वाले लोगों की संख्या में, उससे पिछले वर्ष (2019) की तुलना में, 20 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई है । रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 के दौरान, विश्व के 54 देशों में कुल मिलाकर 7000 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हुई है । हालाँकि  वर्ष 1999 के बाद से, 30 से भी  ज़्यादा देशों ने अपने क्षेत्रों में लगीं बारूदी सुरंगें हटा दी हैं; और  ऐसा करने वाले देशों मे चिली और ब्रिटेन सबसे आगे  हैं । आज विश्व के  लगभग 70 ग़ैर-सरकारी सशस्त्र संगठन  अब बारूदी सुरंगों का इस्तेमाल नहीं करने पर सहमत हो गए  हैं । हाल ही में श्रीलंका एक ऐसा देश बन गया है जिसने अपने यहाँ बारूदी सुरंगों का पूरा भण्डार नष्ट करने का काम वर्ष 2021 में पूरा किया है ।

बारूदी सुरंगें मानवता के लिए खतरा हैं । इस समस्या के समाधान के लिए 1997 में नॉर्व की राजधानी ओस्लो में एक अंतर्राष्ट्रीय  सम्मेलन के दौरान यह  सहमति बनी कि इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाना अत्यंत आवश्यक है । इसी वर्ष ‘एंटी-पर्सनल माइन बैन कन्वेंशन’  पारित किया गया जिसे  ओटावा संधि के नाम से भी जानते हैं । इस संधि पर  164 देशों ने हस्ताक्षर किया ।  एंटी-पर्सनल माइन बैन कन्वेंशन या ओटावा संधि बारूदी सुरंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की एक पहल है। यह मानव-रोधी बारुदी सुरंगों पर प्रतिबंध लगाता है। इसके 4 मुख्य उद्देश्य इस प्रकार बताए गए :

  • पीड़ितों की सहायता करना, 
  • लोगों को खनन-प्रभावित वातावरण में सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक करना, 
  • बारूदी सुरंगों से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संधियों में सार्वभौमिक भागीदारी को सुनिश्चित  करना, 
  • युद्ध के विस्फोटक अवशेष और उनके शिकार, और सरकारों और गैर-राज्य सशस्त्र समूहों द्वारा निर्मित / संरक्षित  बारूदी सुरंगों को नष्ट करना,

संयुक्त राष्ट्र द्वारा कई  ऐसे देशों को चिन्हित किया गया है जो ओटावा समझौते का उलंघन करते हुए लैंडमाइन (बारूदी सुरंग) बना रहे हैं ; ये देश हैं – चीन, क्यूबा, ​​ईरान, म्यांमार, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, कैमरून, मिस्र, नाइजर , फ़िलिपीन्स, थाईलैण्ड, ट्यूनीशिया और वेनेज़ुएला  इत्यादि । इनमें इस सन्धि पर हस्ताक्षर करने वाले कुल 164 देशों में से, 33 देश भी  शामिल हैं ! भारत और अमेरिका जैसे देश भी इससे पुर्णतः मुक्त नहीं हैं । 

हालाँकि ये सुरंग युद्ध के दौरान या चरमपंथी समुदायों व सरकार के बीच तनाव की स्थिति में बिछाए जाते हैं लेकिन युद्ध  खत्म होने के कई वर्षों बाद भी इस  दौरान बिछाई गई बारूदी सुरंगों और विस्फोटकों से आम नागरिकों, सैनिकों और यहाँ तक कि मानवीय राहत कार्य में संलग्न कर्मचारियों को भी जान का खतरा  बना रहता है । इसिलए ऐसी सुरंगों का नष्ट किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।

नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अन्य महत्वपूर्ण दिवस की सूचि
1.अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) 8 मार्च
2.अंतर्राष्‍ट्रीय जातीय भेदभाव उन्‍मूलन दिवस ( International Day against caste discrimination) 21 मार्च
3.विश्‍व कविता दिवस ( U.N.E.S.C.O  द्वारा घोषित )  (International poetry day) 21 मार्च
4.विश्‍व जल दिवस ( World Water Day) 22 मार्च
5.विश्‍व मौसम दिवस ( W.M.O द्वारा घोषित ) (World Weather Day) 23 मार्च
6.विश्‍व टी.बी. दिवस (By W.H.O) ( World tuberculosis day) 24 मार्च
7.विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस (By W.H.O) ( World Health Day) 7 अप्रैल
8.विश्‍व पुस्‍तक और प्रतिलिप्‍याधिकार दिवस (by U.N.E.S.C.O) (World Books Day) 23 अप्रैल
9.विश्‍व प्रैस स्‍वतंत्रता दिवस (by U.N.E.S.C.O) ( International Day for the freedom of press) 3 मई
10.अंतर्राष्‍ट्रीय परिवार दिवस ( International Family day) 15 मई
11.विश्‍व संचार दिवस (By I.T.U) (World communication day) 17 मई
12.विश्‍व सांस्‍कृतिक विविधता और विकास दिवस ( International Day for cultural diversity and development) 21 मई
13.अंतर्राष्‍ट्रीय जीव विज्ञान विविधता दिवस (International Day for biological diversity) 22 मई
14.अफ्रीका दिवस ( Africa Day) 25 मई
15.गैर स्‍वशासी प्रदेशों के साथ एकजुटता दिवस 25 मई
16.विश्‍व तम्‍बाकू छोड़ो दिवस (By W.H.O) (International anti -tobacco day) 31 मई
17.विश्‍व पर्यावरण दिवस (by U.N.E.P) ( World Environment Day) 5 जून
18.विश्‍व बंजर और सूखा निपटना दिवस 17 जून
19.विश्‍व शरणार्थी दिवस ( International Refugee day) 20 जून
20.संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस ( International Public Service day) 23 जून
21.अंतर्राष्‍ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार दिवस ( International Day against narcotics and drugs and it’s illegal trade) 26 जून
22.संयुक्‍त राष्‍ट्र पीडित व्‍यक्तियों सहायता अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस 26 जून
23.अंतर्राष्‍ट्रीय सहकारिता दिवस ( world Cooperative day) जुलाई का प्रथम शनिवार
24.विश्‍व जनसंख्‍या दिवस (By U.N.F.P.A) ( World Population Day) 11 जुलाई
25.अंतर्राष्‍ट्रीय देशी व्‍यक्ति दिवस/आदिवासी दिवस 9 अगस्‍त
26.अंतर्राष्‍ट्रीय युवा दिवस ( World Youth Day) 12 अगस्‍त
27.अंतर्राष्‍ट्रीय दास व्‍यापार और उसके उन्‍मूलन संबंधित स्‍मरण दिवस (by U.N.E.S.C.O) 23 अगस्‍त
28.अंतर्राष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस (by U.N.E.S.C.O) (International literacy day) 8 सितम्‍बर
29.अंतर्राष्‍ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस ( International Day for ozone Layer conservation) 16 सितम्‍बर
30.अंतर्राष्‍ट्रीय शांति दिवस ( World peace day) 21 सितम्‍बर
31.विश्‍व समुद्री दिवस (By I.M.O) ( international Marine day) सितम्‍बर का आखिरी सप्‍ताह
32.अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध व्‍यक्ति दिवस ( International Day for older persons) 1 अक्‍टूबर
33.विश्‍व पर्यावास दिवस अक्‍टूबर का पहला सोमवार
34.विश्‍व अंतरिक्ष सप्‍ताह ( world space week) 4-10 अक्‍टूबर
35.विश्व शिक्षक दिवस (by U.N.E.S.C.O) 5 अक्टूबर
36.विश्‍व पोस्‍ट दिवस (By U.P.U) (World Post Day) 9 अक्‍टूबर
37.विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दिवस ( International Mental Health Day) 10 अक्‍टूबर
38.अंतर्राष्‍ट्रीय प्राकृतिक आपदा कमी दिवस( International natural disaster  mitigation day) अक्‍टूबर का दूसरा बुधवार
39.विश्‍व खाद्य दिवस (By F.A.O) (World food day) 16 अक्‍टूबर
40.अंतर्राष्‍ट्रीय उन्‍मूलन गरीबी दिवस ( International Day for poverty   alleviation) 17 अक्‍टूबर
41.संयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस (United Nations day) 24 अक्‍टूबर
42.विश्‍व सूचना विकास दिवस ( International Day for communication and information development) 24 अक्‍टूबर
43.निस्‍त्रीकरण सप्‍ताह ( international disarmament week) 24- 30 अक्‍टूबर
44.युद्य और सशस्‍त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस 6 नवम्‍बर
45.शांति और विकास के लिए विश्‍व विज्ञान दिवस (by U.N.E.S.C.O) (International Day of science for peace and development) 10 नवम्‍बर
46.अंतर्राष्‍ट्रीय सहनशीलता दिवस (by U.N.E.S.C.O) (International Day of tolerance) 16 नवम्‍बर
47.अफ्रीका औद्योगिकीकरण दिवस (U N Day for the industrialisation of Africa) 20 नवम्‍बर
48.सार्वभौमिक बाल दिवस (By U.N.I.C.E.F) ( International Children’s Day) 20 नवम्‍बर
49.विश्‍व दूरदर्शन दिवस ( world television day) 21 नवम्‍बर
50.यूनेस्‍को मे दर्शनशास्‍त्र दिवस (by U.N.E.S.C.O) (International philosophy day) 21 नवम्‍बर
51.अंतर्राष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस ( International Day against domestic violence) 25 नवम्‍बर
52.अंतर्राष्‍ट्रीय फिलिस्‍तीनी एकजुटता दिवस ( International Day for the Unity of Palestine) 29 नवम्‍बर
53.विश्‍व सहायता दिवस (By W.H.O) (World cooperation day) 1 दिसम्‍बर
54.अंतर्राष्‍ट्रीय दास्‍ता उन्‍मूलन दिवस ( world  slavery eradication day) 2 दिसम्‍बर
55.अंतर्राष्‍ट्रीय नि:शक्‍तजन दिवस (international day for disabled) 3 दिसम्‍बर
56.अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास स्‍वैच्छिक दिवस (International Day for economic and social development) 5 दिसम्‍बर
57.अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (By I.C.A.O) (National Civil Aviation day) 7 दिसंबर
58.अंतर्राष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार निरोधी दिवस ( international anti corruption day) 9 दिसम्‍बर
59.मानवाधिकार दिवस ( international Human Rights Day) 10 दिसम्‍बर
60.अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासी दिवस (International Day for non – residents) 18 दिसम्‍बर

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

World Thalassemia Day World Veterinary Day in Hindi
UPSC Syllabus in Hindi UPSC Full Form in Hindi
UPSC Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*