‘भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक’ या सिडबी (Small Industries Development Bank of India- SIDBI) व्यावसायिक बैंक की श्रेणी में नहीं आता । यह देश के 4 “अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों” (All India Financial Institutions) में से एक है । अन्य 3 अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान हैं :- निर्यात -आयात बैंक (EXIM Bank), राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD), और राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) । सिडबी की स्थापना 2 अप्रैल, 1990 को संसद के एक अधिनियम के माध्यम से की गई थी । यह भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम वित्त कंपनियों के समग्र विनियमन और लाइसेंसिंग के लिए शीर्ष नियामक निकाय है । यह भारत की स्वतंत्र एक वित्तीय संस्था है जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की वृद्धि एवं विकास के लक्ष्य से स्थापित किया गया है । यह लघु उद्योग क्षेत्र के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास तथा इसी तरह की गतिविधियों में लगी अन्य संस्थाओं के कार्यां में समन्वयन के लिए प्रमुख वित्तीय संस्था है । इसका मुख्यालय लखनऊ में है ।
अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान (All India Financial Institutions) क्या हैं?
अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान (A.I.F.I) वित्तीय नियामक निकायों से बना एक समूह है जो वित्तीय बाजारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह “फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट” के रूप में भी जाना जाता है । इनका मुख्य उद्देश्य संसाधनों के उचित आवंटन में सहायता करना है । यह अर्थव्यवस्था में धन के निरंतर संचलन को सुनिश्चित करने में भी सहायता करता है । वित्तीय संस्थान सुरक्षा और तरलता प्रदान करते हुए उधारकर्ताओं और अंतिम उधारदाताओं के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करते हैं । |
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments