Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

विगत वर्षों में यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा में राजनीति विज्ञान के हल प्रश्न -पत्र [2013 - 2021]

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा में राजनीती विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों (PSIR) की हमेशा से एक अहम भूमिका रही  है | यह एक ‘गतिशील’ (Dynamic) विषय है,अर्थात इसमें निरंतर नई -नई अवधारणाओं का समावेश होता रहता  है | यही कारण है कि UPSC सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा में राजनीती विज्ञान से अच्छी संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं | यह विषय हमारा परिचय न केवल भारतीय शासन तंत्र,अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों ,राजनैतिक सिद्धांतों  व  नौकरशाही संरचना से कराता है बल्कि हमें प्रशासनिक प्रबंधन (Administrative Management) तथा सुशासन भी सिखाता है |  राजनीति विज्ञान पृष्ठभूमि से आने वाले  विद्यार्थियों के लिए लोक प्रशासन भी  एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि दोनों विषयों में काफी  घनिष्ठता है | यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2021 में   राजनीति विज्ञान से 17  जबकि 2017 में 19 प्रश्न पूछे गये जो इस विषय के महत्त्व को दर्शाता है !

Explore The Ultimate Guide to IAS Exam Preparation

Download The E-Book Now!

Download Now! download Now

इस लेख में विगत वर्षों में  यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के हल  प्रश्न -पत्र [2013 – 2021] उपलब्ध कराये गये हैं  | अंग्रेजी माध्यम में इस लेख को पढने के लिए देखें Previous Year UPSC Polity Questions With Solutions [2013-2022]

पाठक  लिंक किए गए लेख में आईएएस हिंदी के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

UPSC सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा में राजनीती विज्ञान विषय से पूछे गये  वर्षवार  हल  प्रश्न

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2021 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न 

(1). हमने ब्रिटिश मॉडल पर आधारित संसदीय लोकतंत्र को अपनाया है, किन्तु हमारा मॉडल उस मॉडल से किस प्रकार भिन्न है?

  1. जहाँ तक विधि-निर्माण का संबंध है, ब्रिटिश संसद सर्वोपरि अथवा संप्रभु है, किन्तु भारत में संसद की विधि-निर्माण की शक्ति परिसीमित है।
  2. भारत में, संसद के किसी अधिनियम के संशोधन की संवैधानिकता से संबंधित मामले उच्चतम न्यायालय द्वारा संविधान पीठ को भेजे जाते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : c

 

(2). संघ सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. एन० गोपालास्वामी आयंगर समिति ने सुझाव दिया था कि किसी मंत्री और किसी सचिव को प्रशासनिक सुधार करने और उसे बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः नामित किया जाना चाहिए।
  1. प्रशासनिक सुधार आयोग, 1966 की संस्तुति के आधार पर वर्ष 1970 में कार्मिक विभाग का गठन किया गया और इसे प्रधानमंत्री के प्रभार के अधीन रखा गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

(3). भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘निजता का अधिकार’ संरक्षित है?

(a) अनुच्छेद 15

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 21

(a) अनुच्छेद 29

 

सही उत्तर : c

 

(4). निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जो प्रत्याशियों को किसी एक लोक सभा चुनाव में तीन निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ने से रोकता है।
  1. 1991 के लोक सभा चुनाव में श्री देवी लाल ने तीन लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था।
  1. वर्तमान नियमों के अनुसार, यदि कोई प्रत्याशी किसी एक लोक सभा चुनाव में कई निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ता है, तो उसकी पार्टी को उन निर्वाचन क्षेत्रों के उप-चुनावों का खर्च उठाना चाहिए, जिन्हें उसने खाली किया है बशर्ते वह सभी निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुआ हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 3

(d) 2 और 3

 

सही उत्तर : b

 

(5). निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 

  1. ‘शहर का अधिकार’ एक सम्मत मानव अधिकार है तथा इस संबंध में, संयुक्त राष्ट्र हैबिटेट (यू० एन० हैबिटेट) प्रत्येक देश द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को मॉनिटर करता है।
  1. ‘शहर का अधिकार’ शहर के प्रत्येक निवासी को शहर में सार्वजनिक स्थानों को वापस लेने ( रीक्लेम) एवं सार्वजनिक सहभागिता का अधिकार देता है।
  1. ‘शहर का अधिकार’ का आशय यह है कि राज्य, शहर की अनधिकृत बस्तियों को किसी भी लोक सेवा अथवा सुविधा से वंचित नहीं कर सकता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 3

(c) 1 और 2

(d) 2 और 3

 

सही उत्तर : d

 

(6). भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. न्यायिक हिरासत का अर्थ है कि अभियुक्त संबंधित मजिस्ट्रेट की हिरासत में है और ऐसे अभियुक्त को पुलिस स्टेशन के हवालात में रखा जाता है न कि जेल में।
  1. न्यायिक हिरासत के दौरान, मामले के प्रभारी पुलिस अधिकारी, न्यायालय की अनुमति के बिना संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ नहीं कर सकते।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

सही उत्तर : b

 

(7). भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. जब एक कैदी पर्याप्त आधार प्रस्तुत करता है, तो ऐसे कैदी को पैरोल मना नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह उसके अधिकार का मामला बन जाता है।
  1. कैदी को पैरोल पर छोड़ने के लिए राज्य सरकारों के अपने नियम हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(a) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

(8). राष्ट्रीय स्तर पर, अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा मंत्रालय केन्द्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है?

(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(b) पंचायती राज मंत्रालय 

(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(d) जनजातीय कार्य मंत्रालय

सही उत्तर : d

 

(9). कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान, जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक प्राधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियंत्रित विवेकाधिकार देता है, भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसका उल्लंघन करता है?

(a) अनुच्छेद 14

(b) अनुच्छेद 28

(c) अनुच्छेद 32

(d) अनुच्छेद 44

सही उत्तर : a

 

(10). भारतीय राज्य-व्यवस्था में, निम्नलिखित में से कौन-सी अनिवार्य विशेषता है, जो यह दर्शाती है कि उसका स्वरूप संघीय है?

(a) न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुरक्षित है।

(b) संघ की विधायिका में संघटक इकाइयों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं।

(c) केन्द्रीय मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधि हो सकते हैं।

(d) मूल अधिकार न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय हैं।

 

सही उत्तर : a

 

(11). निम्नलिखित में से कौन-सा ‘राज्य’ शब्द को सर्वोत्तम रूप से परिभाषित करता है?

(a) व्यक्तियों का एक समुदाय, जो बिना किसी बाह्य नियंत्रण के एक निश्चित भूभाग में स्थायी रूप से निवास करता है और जिसकी एक संगठित सरकार है।

(b) एक निश्चित भूभाग के राजनैतिक रूप से संगठित लोग, जो स्वयं पर शासन करने, कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने, अपने नैसर्गिक अधिकारों की रक्षा करने तथा अपनी जीविका के साधनों को सुरक्षित रखने का अधिकार रखते हैं।

(c) बहुत से व्यक्ति, जो एक निश्चित भूभाग में बहुत लंबे समय से अपनी संस्कृति, परंपरा और शासन व्यवस्था के साथ रहते आए हैं।

(d) एक निश्चित भूभाग में स्थायी रूप से रह रहा समाज, जिसकी एक केन्द्रीय प्राधिकारी तथा केन्द्रीय प्राधिकारी के प्रति उत्तरदायी कार्यपालिका और एक स्वतंत्र न्यायपालिका है।

 

सही उत्तर : a

 

(12). भारतीय न्यायपालिका के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत के राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से भारत के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा उच्चतम न्यायालय से सेवानिवृत्त किसी न्यायाधीश को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर बैठने और कार्य करने हेतु बुलाया जा सकता है।
  1. भारत में किसी भी उच्च न्यायालय को अपने निर्णय के पुनर्विलोकन की शक्ति प्राप्त है, जैसा कि उच्चतम न्यायालय के पास है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

सही उत्तर : c

 

(13). भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत में केवल एक ही नागरिकता और एक ही अधिवास है। 
  2. जो व्यक्ति जन्म से नागरिक हो, केवल वही राष्ट्राध्यक्ष बन सकता है।
  3. जिस विदेशी को एक बार नागरिकता दे दी गई है, किसी भी परिस्थिति में उसे इससे वंचित नहीं किया जा सकता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1 

(b) केवल 2

(c) 1 और 3 

(d) 2 और 3

सही उत्तर : a

 

(14). निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी उदार लोकतंत्र में स्वतंत्रता की सर्वोत्तम सुरक्षा को नियत करता है? 

(a) एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका

(b) शक्तियों का केन्द्रीकरण

(c) निर्वाचित सरकार

(d) शक्तियों का पृथक्करण

 

सही उत्तर : d

 

(15). भारतीय संविधान के अंतर्गत धन का केन्द्रीकरण किसका उल्लंघन करता है?

(a) समता का अधिकार

(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) स्वातंत्र्य का अधिकार

(d) कल्याण की अवधारणा

 

सही उत्तर : b

 

(16). भारत में संपत्ति के अधिकार की क्या स्थिति है?

(a) यह विधिक अधिकार है, जो केवल नागरिकों को प्राप्त है

(b) यह विधिक अधिकार है, जो किसी भी व्यक्ति को प्राप्त है

(c) यह मूल अधिकार है, जो केवल नागरिकों को प्राप्त है 

(d) यह न तो मूल अधिकार है, न ही विधिक अधिकार

 

सही उत्तर : b

 

(17). 26 जनवरी, 1950 को भारत की वास्तविक सांविधानिक स्थिति क्या थी?

(a) लोकतंत्रात्मक गणराज्य

(b) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य

(c) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य

(d) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य

 

सही उत्तर : b

 

(18). सांविधानिक सरकार का आशय क्या है?

(a) किसी राष्ट्र की परिसंघीय संरचना वाली एक प्रतिनिधि सरकार 

(b) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास नाममात्र की शक्तियाँ हों

(c) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास वास्तविक शक्तियाँ हों 

(d) कोई सरकार, जो संविधान की सीमाओं से परिबद्ध हो

 

सही उत्तर : d

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2020 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न 

 

(1). राज्य सभा की लोक सभा के समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं ?

(a) नई अखिल भारतीय सेवाएँ गठित करने के विषय में

(b) संविधान में संशोधन करने के विषय में

(c) सरकार को हटाने के विषय में

(d) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में

 

सही उत्तर : b

 

(2). संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के अन्तर्गत निधियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?

  1. MPLADS निधियाँ टिकाऊ परिसंपत्तियों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि की भौतिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में ही प्रयुक्त हो सकती हैं ।
  1. प्रत्येक सांसद की निधि का एक निश्चित अंश अनुसूचित जाति/जनजाति जनसंख्या के लाभार्थ प्रयुक्त होना आवश्यक है ।
  1. MPLADS निधियाँ वार्षिक आधार पर स्वीकृत की जाती हैं और अप्रयुक्त निधि को अगले वर्ष के लिए अग्रेनीत नहीं किया जा सकता ।
  1. कार्यान्वित हो रहे सभी कार्यों में से कम-से-कम 10% कार्यों का जिला प्राधिकारी द्वारा प्रति वर्ष निरीक्षण अनिवार्य है ।

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3 और 4

(c) केवल 1, 2 और 3

(d) केवल 1, 2 और 4

 

सही उत्तर : d

 

(3.) निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में अस्पृश्यता के रूप में किए गए विभेदन के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है ?

(a) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(b) स्वतंत्रता का अधिकार

(c) सांविधानिक उपचार का अधिकार

(d) समता का अधिकार

 

सही उत्तर : d

 

(4.) भारत में, न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण, किससे व्यादेशित है ?

(a) संविधान की उद्देशिका द्वारा

(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व द्वारा 

(c) सातवीं अनुसूची द्वारा

(d) परम्परागत व्यवहार द्वारा

 

सही उत्तर : b

 

(5.) वित्त मंत्री संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए उसके साथ अन्य प्रलेख भी प्रस्तुत करते हैं जिनमें ‘बृहद् आर्थिक रूपरेखा विवरण (The Macro Economic Framework Statement)’ भी सम्मिलित रहता है । यह पूर्वोक्त प्रलेख निम्न आदेशन के कारण प्रस्तुत किया जाता है :

(a) चिरकालिक संसदीय परम्परा के कारण

(b) भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 तथा अनुच्छेद 110(1) के कारण

(c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 113 के कारण

(d) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के कारण

 

सही उत्तर : d

 

(6.) परिभाषा से, संवैधानिक सरकार का अर्थ है

(a) विधान मंडल द्वारा सरकार

(b) लोकप्रिय सरकार

(c) बहु-दलीय सरकार

(d) सीमित सरकार

 

सही उत्तर : d

 

(7.) मूल अधिकारों के अतिरिक्त, भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा/से भाग मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा 1948 (Universal Declaration of Human Rights 1948) के सिद्धांतों एवं प्रावधानों को प्रतिबिंबित करता/करते है/हैं ?

  1. उद्देशिका
  1. राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
  1. मूल कर्तव्य

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : d

 

(8.) निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए : 

 

अंतर्राष्ट्रीय समझौता / संगठन   विषय
1. अल्मा आटा घोषणा लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल
2. हेग समझौता जैविक एवं रासायनिक शस्त्र
3. तलानोआ संवाद वैश्विक जलवायु परिवर्तन
4. अंडर 2 गठबंधन बाल अधिकार

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं ? 

 

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 4

(c) केवल 1 और 3

(d) केवल 2, 3 और 4

 

सही उत्तर : c

 

(9.) संसदीय व्यवस्था वाली सरकार वह होती है जिसमें

(a) संसद के सभी राजनीतिक दलों का सरकार में प्रतिनिधित्व होता है

(b) सरकार संसद के प्रति उत्तरदायी होती है और उसके द्वारा हटाई जा सकती है।

(c) सरकार लोगों के द्वारा निर्वाचित होती है और उनके द्वारा हटाई जा सकती है

(d) सरकार संसद के द्वारा चुनी जाती है किंतु निर्धारित समयावधि के पूर्ण होने के पूर्व हटाई नहीं जा सकती

 

सही उत्तर : b

 

(10.) भारत के संविधान का कौन-सा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श की घोषणा करता है ?

(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(b) मूल अधिकार

(c) उद्देशिका

(d) सातवीं अनुसूची

 

सही उत्तर : a

 

(11.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत का संविधान अपने ‘मूल ढाँचे’ को संघवाद, पंथनिरपेक्षता, मूल अधिकारों तथा लोकतंत्र के रूप में परिभाषित करता है ।
  1. भारत का संविधान, नागरिकों की स्वतंत्रता तथा उन आदर्शों जिन पर संविधान आधारित है, की सुरक्षा हेतु ‘न्यायिक पुनरवलोकन’ की व्यवस्था करता है ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

(12.) गाँधीवाद और मार्क्सवाद के बीच एक समान सहमति पाई जाती है । यह निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

(a) एक अंतिम लक्ष्य के रूप में राज्यविहीन समाज

(b) वर्ग संघर्ष

(c) निजी संपत्ति की समाप्ति

(d) आर्थिक नियतिवाद

 

सही उत्तर : a

 

(13.) भारत के संदर्भ में, नौकरशाही का निम्नलिखित में से कौन-सा उपयुक्त चरित्र-चित्रण है ?

(a) संसदीय लोकतंत्र की व्याप्ति को विस्तार देने वाला अभिकरण

(b) संघीय ढाँचे को सुदृढ़ करने वाला अभिकरण

(c) राजनीतिक स्थायित्व और आर्थिक वृद्धि को सुलभ बनाने वाला अभिकरण

(d) लोक नीति को कार्यान्वित करने वाला अभिकरण

 

सही उत्तर : d

 

(14.) भारत के संविधान की उद्देशिका

(a) संविधान का भाग है किंतु कोई विधिक प्रभाव नहीं रखती

(b) संविधान का भाग नहीं है और कोई विधिक प्रभाव भी नहीं रखती

(c) संविधान का भाग है और वैसा ही विधिक प्रभाव रखती है जैसा कि उसका कोई अन्य भाग

(d) संविधान का भाग है किंतु उसके अन्य भागों से स्वतंत्र होकर उसका कोई विधिक प्रभाव नहीं है।

 

सही उत्तर : d

 

(15.) भारत के संविधान के भाग IV में अंतर्विष्ट प्रावधानों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

  1. वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय होंगे ।
  1. वे किसी भी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं होंगे ।
  1. इस भाग में अधिकथित सिद्धान्त राज्य के द्वारा कानून बनाने को प्रभावित करेंगे ।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) केवल 2 और 3

 

सही उत्तर : d

 

(16.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत के संविधान के अनुसार, कोई भी ऐसा व्यक्ति जो मतदान के लिए योग्य है, किसी राज्य में छह माह के लिए मंत्री बनाया जा सकता है तब भी जब कि वह उस राज्य के विधान-मंडल का सदस्य नहीं है ।
  1. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुसार, कोई भी ऐसा व्यक्ति जो दांडिक अपराध के अन्तर्गत दोषी पाया गया है और जिसे पाँच वर्ष के लिए कारावास का दंड दिया गया है, चुनाव लड़ने के लिए स्थायी तौर पर निरर्हत हो जाता है भले ही वह कारावास से मुक्त हो चुका हो ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : d

 

(17.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत का राष्ट्रपति ऐसे स्थान पर जिसे वह ठीक समझे, संसद का सत्र आहूत (आह्वान) कर सकता है ।
  1. भारत का संविधान एक वर्ष में संसद के तीन सत्रों का प्रावधान करता है, किंतु सभी तीन सत्रों का चलाया जाना अनिवार्य नहीं है ।
  1. एक वर्ष में दिनों की कोई न्यूनतम संख्या निर्धारित नहीं है जब संसद का चलना आवश्यक हो ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) केवल 2 और 3

 

सही उत्तर : c

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2019 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न

 

(1). निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. भारत के संविधान के  44वें संशोधन द्वारा लाए गये एक अनुच्छेद ने प्रधान मंत्री के निर्वाचन को  न्यायिक पुनर्विलोकन  से परे कर दिया 
  2. भारत के संविधान के  99वें संशोधन को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अभिखंडित कर दिया क्योंकि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता था 

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) दोनों 1 और 2

d) न तो 1 और न ही 2

सही उत्तर : b

 

(2). निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 के अनुसार भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किसी  न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने के  प्रस्ताव को लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा अस्वीकार  नहीं किया जा सकता है।
  2. भारत का संविधान यह परिभाषित करता है और ब्योरे  देता है कि क्या- क्या भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की ‘अक्षमता और सिद्ध कदाचार ‘ को गठित करते हैं ।
  3. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के  महाभियोग की प्रक्रिया के ब्योरे  न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 में दिए गये हैं ।
  4. यदि किसी न्यायाधीश के  महाभियोग के  प्रस्ताव को मतदान हेतु  लिया जाता है, तो विधि द्वारा  अपेक्षित  है कि यह प्रस्ताव  संसद के प्रत्येक सदन द्वारा समर्थित हो  और उस सदन की कुल सदस्य संख्या  के बहुमत द्वारा  और संसद के उस सदन के कुल  उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम -से-कम  दो-तिहाई द्वारा समर्थित हों ।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) 1 और 2

b) केवल 3

c) केवल 3 और 4

d) 1, 3 और 4

सही उत्तर : c

 

(3). किस प्रधान मंत्री के कार्य  काल के दौरान भारत के संविधान में नौवीं अनुसूची को पुरःस्थापित  किया गया था?

a) जवाहरलाल नेहरू

b) लाल बहादुर शास्त्री

c) इंदिरा गांधी

d) मोरारजी देसाई

सही उत्तर : a

 

(4). निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. संसद (निरर्हता निवारण) अधिनियम, 1959 कई पदों को ‘लाभ के पद’ के आधार पर निरर्हता से छूट देता है।
  2. उपरोक्त अधिनियम में पांच बार संशोधन किया गया था ।
  3. शब्द ‘लाभ के पद’ भारत के संविधान में भली- भांति परिभाषित किया गया है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2

b) केवल 3

c) केवल 2 और 3

d) 1, 2 और 3

सही उत्तर : a

 

(5). भारत के संविधान की किस अनुसूची के अधीन जनजातीय भूमि का , खनन के लिए निजी पक्षकारों को अंतरण अकृत और शून्य घोषित किया जा सकता है ?

a)तीसरी अनुसूची

b)पांचवीं अनुसूची

c)नौवीं अनुसूची

d)बारहवीं अनुसूची

सही उत्तर : b

 

(6). भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह  करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता  है?

a) अनुच्छेद 19

b) अनुच्छेद 21

c) अनुच्छेद 25

d) अनुच्छेद 29

सही उत्तर : b

 

(7). भारत में विशिष्टतः असुरक्षित  जनजातीय समूहों (पर्टिकुलरली वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप -P.V.T.G) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. P.V.T.Gs देश के 18 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (U.T) में रहते हैं।
  2. स्थिर या घटती जनसंख्या, P.V.T.G की स्थिति के निर्धारण  के मानदंडों में से एक है।
  3. देश में अब तक 95 P.V.T.G आधिकारिक तौर पर अधिसूचित हैं।
  4. P.V.T.G की सूची में इरुलार और कोंडा रेड्डी जनजाति शामिल की गई हैं।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?

a) 1, 2 और 3

b) 2, 3 और 4

c) 1, 2 और 4

d) 1, 3 और 4

सही उत्तर : c

 

(8). भारत के संविधान के संदर्भ में, सामान्य विधियों  में अंतर्विष्ट प्रतिषेध अथवा निर्बंधन अथवा उपबंध , अनुच्छेद 142 के तहत संवैधानिक शक्तियों पर प्रतिषेध अथवा निर्बंधन की तरह  कार्य नहीं कर सकते । निम्न में से कौन सा इसका अर्थ  हो सकता है?

a) भारत के निर्वाचन  आयोग द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय  लिए गए निर्णयों को किसी भी न्यायलय में चुनौती नहीं दी जा सकती ।

b) भारत का सर्वोच्च न्यायालय अपनी शक्तियों के प्रयोग में संसद द्वारा निर्मित विधियों से  बाध्य नहीं होता।

c) देश में  गंभीर वित्तीय संकट की स्थिति में, भारत का राष्ट्रपति मन्त्री मंडल के  परामर्श के बिना वित्तीय आपात की घोषणा कर सकता है।

d) कुछ मामलों में राज्य विधानमंडल, संघ विधानमंडल की सहमति के बिना,विधि निर्मित नहीं नहीं कर  सकते ।

सही उत्तर : b

 

(9). भारत के  किसी राज्य की विधान सभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. वर्ष के पहले सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल सदन के सदस्यों के लिए रूढिगत  संबोधन करता  है।
  2. जब किसी विशेष विषय  पर राज्य विधानमंडल के पास  कोई नियम नहीं होता , तो उस विषय  पर वह लोकसभा के नियम का पालन करता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) दोनों 1 और 2

d) न तो 1 और न ही 2

सही उत्तर : c

 

(10). निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: 

  1. भ्रष्टाचार के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन [यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन अगेंस्ट करप्शन (UNCAC)] का ‘भूमि, समुद्र और वायुमार्ग से प्रवासियों की तस्करी के विरूद्ध एक प्रोटोकॉल’ होता है।
  2. UNCAC अब तक का सबसे पहला विधितः बाध्यकारी सार्वभौम भ्रष्टाचार-निरोधी लिखत है।
  3. राष्ट्र-पार संगठित अपराध के लिए विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन [यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन अगेंस्ट ट्रांसनेशनल ऑर्गेनाइज्ड क्राइम (UNTOC)] की एक विशिष्टता ऐसे एक विशिष्ट अध्याय का समावेशन है, जिसका लक्ष्य उन संपत्तियों को उनके वैध स्वामियों को लौटाना है जिनसे वे अवैध तरीके से ले ली गई थी।
  4. मादक द्रव्य और अपराध विषयक संयुक्त राष्ट्र कार्यालय [यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स ऐंड क्राइम (UNODC)] संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों द्वारा UNCAC और UNTOC दोनों के कार्यान्वयन में सहयोग करने के लिए अधिदेशित है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

a) केवल 1 और 3

b) केवल 2, 3 और 4

c) केवल 2 और 4

d) 1, 2, 3 और 4

 

सही उत्तर : c

 

(11). भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. किसी भी केंद्रीय विधि  को संवैधानिक रूप से अवैध  घोषित करने की  किसी भी उच्च न्यायालय की अधिकारिता  नहीं होगी ।
  2. भारत के संविधान के किसी भी  संशोधन पर  भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रश्न नहीं उठाया  जा सकता ।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) दोनों 1 और 2

d) न तो 1 और न ही 2

सही उत्तर : d

 

(12). राज्य व्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक को आप स्वतंत्रता की सबसे उपयुक्त परिभाषा के रूप में स्वीकार करेंगे?

a)राजनीतिक शासकों की तानाशाही  के विरुद्ध  संरक्षण

b)नियंत्रण का अभाव

c)इच्छानुसार  कुछ भी  करने का अवसर

d)स्वयं को पुर्णतः  विकसित करने का अवसर

सही उत्तर : b

(13). निम्नलिखित में से किस एक का यह  सुझाव था  कि राज्यपाल को उस राज्य के बाहर का  एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होना चाहिए और उसे एक ऐसा तटस्थ व्यक्ति होना चाहिए जिसके गहन राजनीतिक जुड़ाव न हों या उसने  हाल के पिछले वर्षों  में राजनीति में भाग नहीं नहीं लिया हो ?

a)  पहला प्रशासनिक सुधार आयोग (1966)

b) राजमन्नार समिति (1969)

c)  सरकारिया आयोग (1983)

d) संविधान के कार्यचालन  की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग (2000)

सही उत्तर : c

 

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2018 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न

 

(1.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. पहली लोक सभा में विपक्ष में सबसे बड़ा राजनीतिक दल स्वतन्त्र पार्टी था ।
  2. लोक सभा में “नेता प्रतिपक्ष” को सर्वप्रथम 1969 मान्यता दी गई थी ।
  3. लोक सभा में यदि किसी दल के न्यूनतम 75 सदस्य न हों तो उसके नेता को नेता-प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं मिल सकती है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : b

 

(2.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत की संसद किसी क़ानून विशेष को भारत के संविधान की नौवीं अनुसूची में डाल सकती है ।
  2. नौवीं अनुसूची में डाले गए किसी कानून की वैधता का परीक्षण किसी न्यायालय द्वारा नहीं किया जा सकता एवं उसके ऊपर कोई निर्णय भी नहीं किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : a

 

(3.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
  2. एक बार जारी करने के पश्चात् इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

सही उत्तर : d

 

(4.) भारत की संसद के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति इसकी संवीक्षा करती है और सदन को सूचित करती है कि जो विनियम, नियम, उप-नियम, उप-विधि, आदि बनाने की शक्तियाँ संविधान द्वारा प्रदत्त हैं या सदन द्वारा प्रत्यायोजित हैं उनका कार्यपालिका द्वारा इन प्रत्यायोजनों (डेलिगेशन) की परिधि के भीतर उचित प्रयोग हो रहा है ?

(a) सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति

(b) अधीनस्थ विधान संबंधी समिति

(c) नियम समिति

(d) कार्य सलाहकार (बिज़नेस ऐडवाइज़री) समिति

 

सही उत्तर : b

 

(5.) धन विधेयक के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(a) किसी बिल (विधेयक) को धन विधेयक तब माना जाएगा जब इसमें केवल किसी कर के अधिरोपण, उन्मूलन, माफी, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित प्रावधान हो ।

(b) धन विधेयक में भारत की संचित निधि एवं भारत की आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा से संबंधित उपबंध होते हैं।

(c) धन विधेयक भारत की आकस्मिकता निधि से धन के विनियोजन से संबंधित होता है।

(d) धन विधेयक भारत सरकार द्वारा धन के उधार लेने या कोई प्रत्याभूति देने के विनियमन से संबंधित होता है ।

 

सही उत्तर : c

 

(6.) भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. प्रत्येक एम.एल.ए. के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।
  2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता है ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : c

 

(7.) भारतीय शासन अधिनियम, 1935 के द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थीं ?

(a) संघीय विधान मण्डल को

(b) गवर्नर जनरल को

(c) प्रांतीय विधान मण्डल को

(d) प्रांतीय राज्यपालों को

 

सही उत्तर : b

 

(8.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. विधान सभा का / की अध्यक्ष, यदि विधान सभा का/की सदस्य नहीं रहता है/रहती है तो अपना पद रिक्त कर देगा/देगी ।
  2. जब कभी विधान सभा का विघटन किया जाता है  तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगी / देगा |

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : a

 

(9.) विधि और स्वाधीनता के बीच सबसे उपयुक्त संबंध को, निम्नलिखित में से कौन प्रतिबिम्बित करता है ? 

(a) यदि विधियाँ अधिक होती हैं तो स्वाधीनता कम होती है। 

(b) यदि विधि नहीं हैं तो स्वाधीनता भी नहीं है

(c) यदि स्वाधीनता है तो विधि-निर्माण जनता को करना होगा ।

(d) यदि विधि-परिवर्तन बार-बार होता है तो वह स्वाधीनता के लिए खतरा है। 

 

सही उत्तर : b

 

(10.)  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. किसी राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान किसी न्यायालय में कोई दांडिक कार्यवाही संस्थित नहीं की जाएगी । 
  2. किसी राज्य के राज्यपाल की परिलब्धियाँ और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किए जाएँगे । 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

सही उत्तर : c

 

(11.) निम्नलिखित में से किनको “विधि के शासन” के प्रमुख लक्षणों के रूप में माना जाएगा ?

  1. शक्तियों का परिसीमन
  2. विधि के समक्ष समता
  3. सरकार के प्रति जन- उत्तरदायित्व
  4. स्वतन्त्रता और नागरिक अधिकार

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 1, 2 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

 

सही उत्तर : c

 

(12.) यदि भारत का राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 अधीन यथा उपबंधित अपनी शक्तियों का किसी विशेष राज्य के संबंध में प्रयोग करता है, तो 

(a) उस राज्य की विधान सभा स्वत: भंग हो जाती है ।

(b) उस राज्य के विधानमंडल की शक्तियाँ संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगी । 

(c)उस राज्य में अनुच्छेद 19 निलंबित हो जाता है।

(d) राष्ट्रपति उस राज्य से संबंधित विधियाँ बना सकता है।

 

सही उत्तर : b

 

(13.) निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है । भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है ?

(a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध

(b) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिए राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ

(d) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध

 

सही उत्तर : c

 

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2017 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न

 

(1.) भारत की संसद् के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. गैर-सरकारी विधेयक ऐसा विधेयक है जो संसद् के ऐसे सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जो निर्वाचित नहीं है किन्तु भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट है ।
  2. हाल ही में, भारत की संसद् के इतिहास में पहली बार एक गैर-सरकारी विधेयक पारित किया गया है ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : d

 

(2.) संविधान के 42वें संशोधन द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में जोड़ा गया था ?

 

(a) पुरुष और स्त्री दोनों के लिए समान कार्य का समान वेतन

(b) उद्योगों के प्रबन्धन में कामगारों की सहभागिता

(c) काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता पाने का अधिकार 

(d) श्रमिकों के लिए निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुरक्षित करना

 

सही उत्तर : b

 

(3.) निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ? 

 

(a) अधिकार नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं ।

(b) अधिकार वे विशेषाधिकार हैं जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट हैं ।

(c) अधिकार राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं ।

(d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार हैं ।

 

सही उत्तर : c

 

(4.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

भारत के संविधान के सन्दर्भ में, राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व 

  1. विधायिका के कृत्यों पर निर्बन्धन करते हैं । 
  2. कार्यपालिका के कृत्यों पर निर्बन्धन करते हैं ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : d

 

(5.) निम्नलिखित उद्देश्यों में से कौन-सा एक भारत के संविधान की उद्देशिका में सन्निविष्ट नहीं है ?

(a) विचार की स्वतंत्रता

(b) आर्थिक स्वतंत्रता 

(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(d) विश्वास की स्वतंत्रता

 

सही उत्तर : b

 

(6.) लोकतंत्र का उत्कृष्ट गुण यह है कि वह क्रियाशील बनाता है

(a) साधारण पुरुषों और महिलाओं की बुद्धि और चरित्र को 

(b) कार्यपालक नेतृत्व को सशक्त बनाने वाली पद्धतियों को

(c) गतिशीलता और दूरदर्शिता से युक्त एक बेहतर व्यक्ति को 

(d) समर्पित दलीय कार्यकर्ताओं के एक समूह को ।

 

सही उत्तर : a

 

(7.) संसदीय स्वरूप के शासन का प्रमुख लाभ यह है कि 

(a) कार्यपालिका और विधानमण्डल दोनों स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं 

(b) यह नीति की निरन्तरता प्रदान करता है और यह अधिक दक्ष है

(c) कार्यपालिका, विधानमण्डल के प्रति उत्तरदायी बना रहता है 

(d) सरकार के अध्यक्ष को निर्वाचन के बिना नहीं बदला जा सकता 

 

सही उत्तर : c

 

(8.) भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है ?

(a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं ।

(b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अत: समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र हैं ।

(c) नागरिक के व्यक्तित्व के विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य, महत्त्वपूर्ण हैं

(d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार, महत्त्वपूर्ण हैं ।

 

सही उत्तर : a

 

(9.) भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिंबित होता है ?

(a) उद्देशिका

(b) मूल अधिकार

(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(d) मूल कर्तव्य

 

सही उत्तर : a

 

(10.) भारत की संसद् किसके / किनके द्वारा मंत्रिपरिषद् के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है ?

  1. स्थगन प्रस्ताव
  2. प्रश्न काल
  3. अनुपूरक प्रश्न

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3 

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : d

 

(11.) लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र

(a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है ।

(b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है ।

(c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता-सूची में है, दाखिल किया जा सकता है ।

(d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है ।

 

सही उत्तर : c

 

(12.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा के निर्वाचन में, जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत पाना अनिवार्य है ।
  2. भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोक सभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : d

 

(13.) भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार

(a) मूल अधिकार है

(b) नैसर्गिक अधिकार है

(c) संवैधानिक अधिकार है

(d) विधिक अधिकार है

 

सही उत्तर : c

 

(14.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत का निर्वाचन आयोग पाँच-सदस्यीय निकाय है ।
  2. संघ का गृह मंत्रालय, आम चुनाव और उप-चुनावों दोनों के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करता है ।
  3. निर्वाचन आयोग मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के विभाजन / विलय से संबंधित विवाद निपटाता है ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 3

 

सही उत्तर : c

 

(15.) भारत में, न्यायिक पुनरीक्षण का अर्थ है

(a) विधियों और कार्यपालिक आदेशों की सांविधानिकता के विषय में प्राख्यापन करने का न्यायपालिका का अधिकार ।

(b) विधानमण्डलों द्वारा निर्मित विधियों के प्रज्ञान को प्रश्नगत करने का न्यायपालिका का अधिकार ।

(c) न्यायपालिका का, सभी विधायी अधिनियमनों के,राष्ट्रपति द्वारा उन पर सहमति प्रदान किए जाने के पूर्व, पुनरीक्षण का अधिकार ।

(d) न्यायपालिका का, समान या भिन्न वादों में पूर्व में दिए गए स्वयं के निर्णयों के पुनरीक्षण का अधिकार ।

 

सही उत्तर : a

 

(16.) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा के निम्नलिखित में से कौन-से परिणामों का होना आवश्यक नहीं है ?

  1. राज्य विधान सभा का विघटन
  2. राज्य के मंत्रिपरिषद् का हटाया जाना
  3. स्थानीय निकायों का विघटन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : b

 

(17.) भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं ?

  1. मानव देह व्यापार और बंधुआ मज़दूरी (बेगारी) का निषेध
  2. अस्पृश्यता का उन्मूलन
  3. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
  4. कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : 

(a) केवल 1, 2 और 4

(b) केवल 2, 3 और 4

(c) केवल 1 और 4 

(d) 1, 2, 3 और 4

 

सही उत्तर : c

 

(18.) निम्नलिखित कथनों में से उस एक को चुनिए, जो मंत्रिमण्डल स्वरूप की सरकार के अन्तर्निहित सिद्धान्त को अभिव्यक्त करता है :

(a) ऐसी सरकार के विरुद्ध आलोचना को कम-से-कम करने की व्यवस्था, जिसके उत्तरदायित्व जटिल हैं तथा उन्हें सभी के संतोष के लिए निष्पादित करना कठिन है ।

(b) ऐसी सरकार के कामकाज में तेज़ी लाने की क्रियाविधि, जिसके उत्तरदायित्व दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ।

(c) सरकार के जनता के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करने के लिए संसदीय लोकतंत्र की एक क्रियाविधि ।

(d) उस शासनाध्यक्ष के हाथों को मज़बूत करने का एक साधन जिसका जनता पर नियंत्रण ह्रासोन्मुख दशा में है ।

 

सही उत्तर : c

 

(19.) निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय संघराज्य पद्धति की विशेषता नहीं है ?

(a) भारत में स्वतन्त्र न्यायपालिका है ।

(b) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है ।

(c) संघबद्ध होने वाली इकाइयों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व दिया गया है।

(d) यह संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच एक सहमति का परिणाम है ।

 

सही उत्तर : d

 

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2016 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न

 

(1.) निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  1. लोक सभा में लम्बित कोई विधेयक उसके सत्रावसान पर व्यपगत (लैप्स) हो जाता है।
  2. राज्य सभा में लम्बित कोई विधेयक, जिसे लोक सभा ने पारित नहीं किया है, लोक सभा के विघटन पर व्यपगत नहीं होगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

(2.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. किसी राज्य में मुख्य सचिव को उस राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
  2. राज्य में मुख्य सचिव का नियत कार्यकाल होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : d

 

(3.) राष्ट्र हित में भारत की संसद् राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है यदि इसके लिए एक संकल्प

(a) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए

(b) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए

(c) राज्य सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए

(d) राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए

 

सही उत्तर : d

 

(4.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. किसी भी व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु 25 वर्ष है।
  2. पंचायत के समयपूर्व भंग होने के पश्चात् पुनर्गठित पंचायत केवल अवशिष्ट समय के लिए ही जारी रहती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1, न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2015 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न

 

(1.) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. ये तत्त्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते हैं।
  2. इन तत्त्वों में अन्तर्विष्ट उपबन्ध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय (एन्फोर्सिएबल) नहीं हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : c

 

(2.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।
  2. राज्य सभा अनुदानों की माँगों पर मतदान नहीं कर सकती है।
  3. राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : b

 

(3.) जब संसद् के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दिष्ट (रेफर) किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?

(a) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत

(b) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन-चौथाई बहुमत

(c) सदनों का दो-तिहाई बहुमत

(d) सदनों का पूर्ण बहुमत

 

सही उत्तर : a

 

(4.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है। 
  2. प्रधानमंत्री, सिविल सेवा बोर्ड का पदेन अध्यक्ष होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2 

 

सही उत्तर : d

 

(5.) भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसका स्थान लेने के लिए की है ?

a) मानवाधिकार आयोग

b) वित्त आयोग

c) विधि आयोग

d) योजना आयोग

 

सही उत्तर : d

 

(6.) भारत निम्नलिखित में से किसका/किनका सदस्य है?

  1. एशिया-प्रशान्त आर्थिक सहयोग (एशिया पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन)
  2. दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन (एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन्स) 
  3. पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईस्ट एशिया समिट)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) 1, 2 और 3

(d) भारत इनमें से किसी का सदस्य नहीं है

 

सही उत्तर : b

 

(7.) संघ की सरकार (यूनियन गवर्नमेंट) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. राजस्व विभाग, संसद् में प्रस्तुत किए जाने वाले केन्द्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।
  2. भारत की संसद् के प्राधिकरण (ऑथराइज़ेशन) के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकाला नहीं जा सकता।
  3. लोक लेखा से किए जाने वाले सभी संवितरण (डिस्बर्समेंट्स) के लिए भी भारत की संसद् के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है? 

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 2

(d) 1,2,3

 

सही उत्तर : c

 

(8.) भारत के संविधान में पाँचवीं अनुसूची और छठी अनुसूची के उपबन्ध निम्नलिखित में से किसलिए किए गए हैं?

(a) अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण के लिए

(b) राज्यों के बीच सीमाओं के निर्धारण के लिए

(c) पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों के निर्धारण के लिए

(d) सभी सीमावर्ती राज्यों के हितों के संरक्षण के लिए

 

सही उत्तर : a

 

(9.) निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान का अभिरक्षक (कस्टोडियन) है?

(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) भारत का प्रधानमंत्री

(c) लोक सभा सचिवालय

(d) भारत का उच्चतम न्यायालय

 

सही उत्तर : d

 

(10.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

 

  1. भारत में किसी राज्य की विधान परिषद् आकार में उस राज्य की विधान सभा के आधे से अधिक बड़ी हो सकती है।
  2. किसी राज्य का राज्यपाल उस राज्य की विधान परिषद् के सभापति को नामनिर्देशित करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : d

 

(11.) पंचायती राज व्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या सुनिश्चित करना है?

  1. विकास में जन-भागीदारी
  2. राजनीतिक जवाबदेही
  3. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण 
  4. वित्तीय संग्रहण (फ़ाइनेंशियल मोबिलाइज़ेशन)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1, 2 और 3

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

 

सही उत्तर : c

 

(12.) भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श किसमें प्रतिष्ठापित है?

(a) उद्देशिका

(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) मूल अधिकार

(d) सातवीं अनुसूची

 

सही उत्तर : b

 

(13.) भारत में संसदीय प्रणाली की सरकार है, क्योंकि

(a) लोक सभा जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होती है

(b) संसद्, संविधान का संशोधन कर सकती है

(c) राज्य सभा को भंग नहीं किया जा सकता

(d) मंत्रिपरिषद्, लोक सभा के प्रति उत्तरदायी है

 

सही उत्तर : d

 

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2014 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न

 

(1.) BRICS के रूप में ज्ञात देशों के एक समूह के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ दे जेनेरो में 2009 में हुआ था।
  2. दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अन्त में शामिल हुआ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

(2.) निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?

(a) लोक लेखा समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) सरकारी उपक्रम समिति

(d) याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशन्स)

 

सही उत्तर : b

 

(3) भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोध विषयक उपबन्ध है?

(a) दूसरी अनुसूची

(b) पाँचवीं अनुसूची

(c) आठवीं अनुसूची

(d) दसवीं अनुसूची

 

सही उत्तर : d

 

(4.) भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है?

(a) संविधान की उद्देशिका में

(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में

(c) मूल कर्तव्यों में

(d) नौवीं अनुसूची में

 

सही उत्तर : b

 

(5.) निम्नलिखित में से कौन-से भारत में ‘योजना’ से सम्बद्ध हैं?

 

  1. वित्त आयोग
  1. राष्ट्रीय विकास परिषद्
  1. संघीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
  1. संघीय शहरी विकास मंत्रालय
  1. संसद

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

 

(a) केवल 1, 2 और 5

(b) केवल 1, 3 और 4

(c) केवल 2 और 5

(d) 1, 2, 3, 4 और 5

 

सही उत्तर : c

 

(6.) निम्नलिखित में से कौन-सा/से मंत्रिमण्डल सचिवालय का/के कार्य है/हैं?

  1. मंत्रिमण्डल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
  2. मंत्रिमण्डल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता
  3. मंत्रालयों को वित्तीय संसाधनों का आबंटन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 2

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : c

 

(7.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

संवैधानिक सरकार वह है

  1. जो राज्य की सत्ता के हित में व्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रभावकारी प्रतिबन्ध लगाती है।
  2. जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबन्ध लगाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

(8.) निम्नलिखित में से कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियाँ हैं?

 

  1. भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना
  2. मंत्रियों की नियुक्ति करना
  3. राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना
  4. राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

 

सही उत्तर : b

 

(9) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाएगा।
  2. भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयाँ प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएँगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : a

 

(10.) भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
  2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : c

 

(11.) केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है ?

a) परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत

b)अपीली अधिकारिता के अंतर्गत

c) मूल अधिकारिता के अंतर्गत

d) रिट अधिकारिता के अंतर्गत

 

सही उत्तर : c

 

(12.) भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?

(a) भारत का राष्ट्रपति

(b) संसद

(c) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति

(d) विधि आयोग

 

सही उत्तर : b

 

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा –2013 में पूछे गये  राजनीति विज्ञान के  प्रश्न

 

(1.) यदि राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात् क्या होगा?

(a) लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे या अस्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है

(b) लोक सभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती

(c) लोक सभा विधेयक को पुनर्विचार के लिए राज्य सभा को लौटा सकती है

(d) राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिए संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है

 

सही उत्तर : a

 

(2.) निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) भारत में एक ही व्यक्ति को एक ही समय में दो या अधिक राज्यों में राज्यपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता

(b) भारत में राज्यों के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किये जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाते हैं

(c) भारत के संविधान में राज्यपाल को उसके पद से हटाने हेतु कोई भी प्रक्रिया अधिकथित नहीं है

(d) विधायी व्यवस्था वाले संघ राज्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री की नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा, बहुमत समर्थन के आधार पर, की जाती है।

 

सही उत्तर : c

 

(3.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. भारत के संविधान में संशोधन केवल लोक सभा में एक विधेयक की पुरःस्थापना द्वारा ही प्रारम्भ किया जा सकता है।
  2. यदि ऐसा संशोधन संविधान के संघीय चरित्र में परिवर्तन की माँग करता है, तो संशोधन का अनुसमर्थन भारत के सभी राज्यों के विधानमण्डल द्वारा किया जाना भी आवश्यक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : d

 

(4.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

भारत का महान्यायवादी

  1. लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है
  2. लोक सभा की किसी समिति का सदस्य हो सकता है
  3. लोक सभा में बोल सकता है
  4. लोक सभा में मतदान कर सकता है

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) 2 और 4

(c) 1, 2 और 3

(d) केवल 1 और 3

 

सही उत्तर : c

 

(5.) निम्नलिखित में से किस निकाय/किन निकाय का संविधान में उल्लेख नहीं है? 

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद्
  1. योजना आयोग
  1. क्षेत्रीय परिषदें

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

 

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : d

 

(6.) संसद्, अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए, कोई भी कानून बना सकती है

(a) सभी राज्यों की सहमति से

(b) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से

(c) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से

(d) बिना किसी राज्य की सहमति से

 

सही उत्तर : d

 

(7.) सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार (PESA) अधिनियम को 1996 में अधिनियमित किया। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उसके उद्देश्य के रूप में अभिज्ञात नहीं है?

(a) स्वशासन प्रदान करना

(b) पारम्परिक अधिकारों को मान्यता देना

(c) जनजातीय क्षेत्रों में स्वायत्त क्षेत्रों का निर्माण करना

(d) जनजातीय लोगों को शोषण से मुक्त कराना

 

सही उत्तर : c 

 

(8.) अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारम्परिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के अधीन, व्यक्तिगत या सामुदायिक वन अधिकारों अथवा दोनों की प्रकृति एवं विस्तार के निर्धारण की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने के लिए कौन प्राधिकारी होगा ?

(a) राज्य वन विभाग

(b) जिला कलक्टर / उपायुक्त

(c) तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी/ मण्डल राजस्व अधिकारी

(d) ग्राम सभा

 

सही उत्तर : d

 

(9.) भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप में ‘आर्थिक न्याय’ का किसमें उपबन्ध किया गया है?

(a) उद्देशिका और मूल अधिकार

(b) उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(c) मूल अधिकार और राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

 

सही उत्तर : b

 

(10.) भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा, देश के शासन के लिए आधारभूत है?

(a) मूल अधिकार

(b) मूल कर्तव्य

(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(d) मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य

 

सही उत्तर : c

 

(11.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

लोक लेखा की संसदीय समिति

  1. लोक सभा के अधिकतम 25 सदस्यों से गठित होती है
  2. सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जाँच करती है
  3. भारत के नियंत्रक – महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट की जाँच करती है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : b

 

(12.) भारत के सन्दर्भ में, संसदीय शासन-प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सिद्धान्त संस्थागत रूप में निहित है/हैं?

  1. मंत्रिमण्डल के सदस्य संसद् के सदस्य होते हैं।
  2. जब तक मंत्रियों को संसद् का विश्वास प्राप्त रहता है तब तक ही वे अपने पद पर बने रहते हैं।
  3. राज्य का अध्यक्ष ही मंत्रिमण्डल का अध्यक्ष होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : a

 

(13.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. केन्द्र में मंत्रिपरिषद् संसद् के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।
  1. संघीय मंत्री भारत के राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करेंगे।
  1. विधि-निर्माण हेतु प्रस्ताव के बारे में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को सूचित करेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : b

 

(14.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद्, योजना आयोग का एक अंग है।
  2. आर्थिक और सामाजिक योजना को भारत के संविधान की समवर्ती सूची में रखा गया है।
  3. भारत का संविधान यह विहित करता है कि पंचायतों को आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय की योजना बनाने का कार्यभार दिया जाना चाहिए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

सही उत्तर : b

 

(15.) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते।
  1. जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद् के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

सही उत्तर : b

 

(16.) निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् की रचना करते हैं?

  1. प्रधानमंत्री
  1. अध्यक्ष, वित्त आयोग
  1. संघीय मंत्रिमण्डल के मंत्रिगण
  1. राज्यों के मुख्यमंत्री

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1, 2 और 3

(b) केवल 1, 3 और 4

(c) केवल 2 और 4 

(d) 1, 2, 3 और 4

 

सही उत्तर : b

 

अन्य सम्बंधित लिंक :

 

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*