दिल्ली सल्तनत में भू- राजस्व संसाधन या सीधे शब्दों में कहें तो भूमि 2 प्रकार की थी- खालिसा और इक्ता । इस काल में राजस्व संसाधन सुल्तान और उसके सामंतों के बीच वितरित कर दिए जाते थे । जिन क्षेत्रों का राजस्व सीधे सुल्तान को जाता था वे “खालिसा” कहलाए, जबकि जो क्षेत्र सामंतों के बीच बांटे जाते थे उन्हें “इक्ता” कहा जाता था । इसी से इक्तेदारी प्रथा का जन्म हुआ । इतिहासकारों ने सल्तनत काल में इक्ता के इतिहास को तीन चरणों में विभाजित किया है । पहले चरण में सुल्तान ने अपने सेनापतियों को विभिन्न क्षेत्र इक्ता के रूप में सौंपे, जिन्हें उससे प्राप्त राजस्व से स्वयं का और अपनी सैन्य टुकड़ियों का रख- रखाव करना होता था । ये सेनापति इक्तादार कहलाते थे । कर एकत्रित करना और इक्ता का प्रशासन संभालना उनकी जिम्मेदारी थी । ये इक्ता एक व्यक्ति से दूसरे को हस्तांतरित भी किए जा सकते थे ।
दूसरे चरण में इक्तादारों की राजस्व शक्तियों पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया और अब उन्हें एकत्र किए गए राजस्व और अपने खर्चे का लेखा-जोखा सौंपकर शेष राजस्व को राजकीय कोष में जमा कर देना होता था ।
तीसरे चरण में (फिरोज तुगलक के शासनकाल में) इक्तादारों को अनेक रियायतें दी गईं । इक्ता अब वंशानुगत हो गए । इक्ता के अलावा, सुल्तानों ने अपने राजस्व का एक हिस्सा मुसलमान धर्मतत्त्वज्ञ, विद्वान और शिक्षाविदों के लिए रखा । इन कर मुक्त भूमि अनुदानों को इनाम या मदद -ए-माश कहा जाता था ।
भारतीय इतिहास पर हमारे हिंदी लेख पढ़ें :
- प्राचीन भारतीय इतिहास पुस्तक सूचि
- प्राचीन भारत के 16 महाजनपद
- संविधान का 42वां संसोधन
- वॉरेन हेस्टिंग्ज़
नोट : UPSC मुख्य परीक्षा-2023 की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Prelims question paper-2023 in Hindi |
UPSC CSAT Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments