Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

दीक्षा (DIKSHA-डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग)

दीक्षा (DIKSHA-डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) ऐप (application) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय , NCERT(राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्) तथा NCTE (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद् ) के संयुक्त प्रयास से स्कूली शिक्षा के लिए जारी किया गया  एक राष्ट्रीय मंच ( एंड्राइड एप्लीकेशन ) है, जिसे विद्यार्थी अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद घर बैठे अपने मोबाइल से ही पढ़ाई कर सकते हैं | इस ऐप में प्रथम कक्षा  से लेकर दसवीं कक्षा  तक की पढ़ाई , किसी भी भाषा में की जा सकती है | यह  ऐप मुक्त अवसंरचना (open infrastructure), मुक्त पहुँच (open source) और मुक्त अनुज्ञप्ति (open licensing) के मूल  सिद्धांतों पर आधृत है | यह ऐप 5 सितम्बर, 2017 को भारत सरकार द्वारा  शुरू किया गया था और तब से 35 राज्य/केंद्र शाषित प्रदेश भर में अपनाया गया है, और साथ ही साथ, CBSE  और NCERT के साथ और करोड़ों विद्यर्थियों  और शिक्षकों द्वारा भी अपनाया गया है । विद्यार्थियों के अलावा  इस तकनीक के माध्यम से  शिक्षक,शिक्षाविद्, विशेषज्ञ, संगठन, संस्थाएं – सरकारी व  स्वायत्त संस्थान, गैर-सरकारी और निजी संगठन इत्यादि  भी कई प्रकार के प्रशिक्षण ले सकते हैं | इस ऐप को MIT अनुज्ञप्ति प्राप्त मुक्त पहुँच तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है जिसे “सनबर्ड”  कहा जाता है और  जो ज्ञान अर्जन  के लिए एक डिजिटल अवसंरचना है | 

Explore The Ultimate Guide to IAS Exam Preparation

Download The E-Book Now!

Download Now! Download Now

इस लेख में दीक्षा ऐप से  जुड़े हर पहलू की विस्तृत  जानकारी दी गई है | अंग्रेजी में इस लेख को पढने के लिए देखें Diksha Portal

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  आईएएस हिंदी |

COVID-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न  स्कूली शिक्षा से संबंधित व्यवधान के बाद दीक्षा को  देश भर के शिक्षार्थियों और शिक्षकों द्वारा पहुँचाया गया  है और वर्तमान में यह सम्पूर्ण भारत भर में NCERT, CBSE और SCERT की 18 से भी अधिक विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध  है। यह  मंच स्कूली  शिक्षा, मूलभूत शिक्षण कार्यक्रमों के लिए और शिक्षार्थियों और शिक्षकों के रेखांकित और अलग-अलग समुदायों के लिए समावेशी ज्ञान अर्जन  का समर्थन करने के लिए विकसित किया गया  है।

दीक्षा ऐप का प्रयोग एवं इसके लाभ 

दीक्षा ऐप को शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है | कोरोना  वैश्विक महामारी के कारण  देश की शिक्षा व्यवस्था में उत्पन्न  व्यावधान के बाद उसकी क्षतिपूर्ति के लिय ऐसे प्रयास न केवल वांछित थे बल्कि अत्यंत आवश्यक भी थे | इस ऐप के निम्नलिखित लाभ हैं :

  • इस ऐप का प्रयोग पूरी तरह मुक्त (free) है और यह गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | इसके माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर  से ही मुफ्त में  पढ़ाई कर सकते हैं
  • इस ऐप के माध्यम से देश  के सभी शैक्षणिक परिषदों ( Board) की शिक्षा सामग्री प्राप्त की जा सकती  है |
  • यह ऐप विद्यार्थियों के अलावा  शिक्षक,शिक्षाविद्, विशेषज्ञ, संगठन, संस्थाएं – सरकारी व  स्वायत्त संस्थान, गैर-सरकारी और निजी संगठन इत्यादि सभी के लिए लाभदायक है |
  • इस ऐप में कई प्रकार की शिक्षा सामग्री (study material) दी गई है जो कि  कई प्रकार के प्रारूपों ( format)  में उपलब्ध हैं जैसे PDF, वीडियो,ऑडियो इत्यादि |
  • विद्यार्थी शिक्षा सामग्री को अपने फोन में सेव  कर सकते हैं और जब चाहे तब उसे  पढ़ सकते हैं क्योंकि यह ऐप ऑफलाइन भी काम करता है |
  • शिक्षा सामग्री एक से दूसरी युक्तियों (devices) में साझा भी की जा सकती है |
  • यह ऐप 18 से भी अधिक विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध  है।.
  • इस ऐप में प्रथम कक्षा  से लेकर दसवीं कक्षा  तक की अध्ययन सामग्री उपलब्ध है |
  • इस ऐप का प्रयोग करना बहुत ही आसान है और कम शिक्षित लोग भी इस ऐप का प्रयोग सुगमता से कर सकते हैं |
  • शिक्षक इस ऐप के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण दे सकते हैं |
  • यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति New Education Policy 2020  के तहत निर्धारित लक्ष्य “डिजिटल शिक्षा” को पाने में हमारी सहायता करेगा |
  • इस ऐप की एक विशेषता यह भी है कि इसके माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों की पढाई का निरिक्षण भी सुगमता से कर सकेंगे | 

अन्य सम्बंधित लिंक :

One Nation One Ration Card in Hindi UPSC Syllabus in Hindi
UPSC Books in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*