Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

UPSC निबंध प्रश्न पत्र- 2021

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023, 28 मई को संपन्न हुई थी और 12 जून को इसका रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया । इस परीक्षा में 13 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 14,624 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं । इस लेख में हम आपके लिए 2021 में संपन्न परीक्षा का निबंध प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं । नीचे दिए गये लिंक से आप इस प्रश्न पत्र का PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

UPSC 2021 निबंध पेपर :- Download PDF Here

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  आईएएस हिंदी

नोट : सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, और इसके बाद ही  अपनी तैयारी की योजना बनाएं ।

 सिविल सेवा परीक्षा 2023 के बारे में अधिक जनकारी के लिए BYJU’S से जुड़ें ।

विगत वर्षों के प्रश्नों को हल करने के फायदे 

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय विशेषज्ञों द्वारा सबसे ज्यादा सुझाई गई युक्तियों में से एक है “अधिक से अधिक प्रश्न पत्रों को हल करना” । प्रश्न पत्रों को हल करने की प्रवृत्ति प्रतियोगियों को अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त प्राप्त करने में सक्षम बनाता है । प्रश्न पत्रों को हल करना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का सबसे अहम हिस्सा होता है । इससे उम्मीदवार को सवालों के पैटर्न का पता चलता है और अध्ययन को दिशा मिलती है । UPSC मुख्य परीक्षा -2023 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को निश्चित रूप से इस प्रश्न पत्र को हल करने का अभ्यास करना चाहिए । यह  प्रश्नपत्रों के मानक और जटिलता का विश्लेषण करने में मदद करेगा । घर पर इन प्रश्नपत्रों को हल करने का प्रयास करने से प्रतियोगियों को परीक्षा कक्ष के माहौल का अनुभव करने और उन्हें अंतिम परीक्षा के लिये आत्मविश्वास से परिपूर्ण होने का अवसर मिलेगा, बशर्ते कि वे बिलकुल अनुशासित ढंग से इसे हल करें ।

UPSC निबंध प्रश्न पत्र- 2021

खण्ड ‘A’

1.आत्म-संधान की प्रक्रिया अब तकनीकी रूप से बाह्य स्रोतों को सौंप दी गई है । (The process of self-discovery has now been technologically outsourced.)

2.आपकी मेरे बारे में धारणा, आपकी सोच दर्शाती है; आपके प्रति मेरी प्रतिक्रिया, मेरा संस्कार है । (Your perception of me is a reflection of you; my reaction to you is an awareness of me.)

3.इच्छारहित होने का दर्शन काल्पनिक आदर्श (युटोपिया) है, जबकि भौतिकता माया है। (Philosophy of wantlessness is Utopian, while materialism is a chimera.) 

4.सत् ही यथार्थ है और यथार्थ ही सत् है । (The real is rational and the rational is real.)

 

खण्ड ‘B’

1.पालना झूलाने वाले हाथों में ही संसार की बागडोर होती है । (Hand that rocks the cradle rules the world.)

2.शोध क्या है, ज्ञान के साथ एक अजनबी मुलाकात ! (What is research, but a blind date with knowledge!)

3.इतिहास स्वयं को दोहराता है, पहली बार एक त्रासदी के रूप में, दूसरी बार एक प्रहसन के रूप में । (History repeats itself, first as a tragedy, second as a farce.) 

4.”सर्वोत्तम कार्यप्रणाली” से बेहतर कार्यप्रणालियां भी होती हैं । (There are better practices to “best practices”.)

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुझाव :

    • परीक्षा कक्ष में कभी भी प्रश्न पत्र मिलते ही सीधे निबंध लिखना शुरू न करें । थोडा समय विषयवस्तु के बारे में सोचने के लिए निकालें और मन में आए हुए अहम बिन्दुओं को अंतिम पेज पर लिख लें । क्योंकि अहम बिन्दुओं का सही क्रम निबंध में मायने रखता है और बिना संरचना (frame) तैयार किये सीधे लिखना शुरू करने से आप इस क्रम का सही पालन नहीं कर पाएंगे ।
    • प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्न पत्र में दिए गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
    • अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित माध्यम में ही निबन्ध लिखें । प्राधिकृत माध्यम के अलावा किसी अन्य माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाते ।
    • शब्द संख्या (word limit) का पालन करना अत्यंत आवश्यक है ।
    • प्रश्न पत्र में 2 खण्ड होते हैं – खण्ड A और खण्ड B । आपको प्रत्येक खण्ड से एक -एक निबन्ध लिखने हैं । 
  • प्रत्येक निबंध की शब्द संख्या लगभग 1000-1200 शब्द होनी चाहिये ।
  • प्रत्येक निबंध के लिए अधिकतम 125 अंक दिए जाते हैं, अर्थात यह प्रश्न पत्र कुल 250 अंकों का है। 

नोट : UPSC 2023 मुख्य परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

अन्य सम्बन्धित लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Full Form in Hindi
UPSC Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*