वायसराय लॉर्ड लिटन को प्रेस पर प्रतिबंध लगाने के लिए जाना जाता है । वह 1876 से 1880 तक भारत के वायसराय थे । लिटन ने 1878 में “वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट” को पेश करके भारत में प्रेस पर प्रतिबंध लगाया । इस अधिनियम का उद्देश्य स्थानीय प्रेस (क्षेत्रीय भाषा में) को ब्रिटिश नीतियों की आलोचना व्यक्त करने से रोकना था – विशेष रूप से, दूसरा एंग्लो- अफगान युद्ध (1878 -80) की शुरुआत के बाद । हालांकि इस अधिनियम में अंग्रेजी भाषा के प्रकाशनों को शामिल नहीं किया गया था । 1881 में लिटन के उत्तराधिकारी, वायसराय, लॉर्ड रिपन द्वारा इस कानून को निरस्त कर दिया गया था । लेकिन वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट की शुरुआत से उत्पन्न असंतोष भारतीय राष्ट्रवाद के उदय के लिए एक उत्प्रेरक सिद्ध हुआ ।
वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट के अलावा, वायसराय लॉर्ड लिटन आर्म्स एक्ट, रॉयल टाइटल एक्ट और अकाल आयोग की नियुक्ति से भी संबंधित है ।
भारतीय इतिहास पर हमारे हिंदी लेख पढ़ें :
- प्राचीन भारतीय इतिहास पुस्तक सूचि
- प्राचीन भारत के 16 महाजनपद
- संविधान का 42वां संसोधन
- वॉरेन हेस्टिंग्ज़
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments