Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं?

प्रतिभा देवीसिंह पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हैं । उन्होंने 25 जुलाई, 2007 से 25 जुलाई 2012 तक इस पद पर कार्य किया । राष्ट्रपति बनने वाली वह भारत की 12 वीं व्यक्ति थीं । जबकि वर्तमान में भारत की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं । उन्होंने 25 जुलाई, 2022 को यह पद संभाला है ।

भारत के अब तक के सभी राष्ट्रपति की सूचि
क्र.सं,. नाम कार्यकाल
1 डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक 
2 डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक
3 ज़ाकिर हुसैन 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक
4 वराहगिरि वेंकट गिरि 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक
5 फ़ख़रुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से 11 फ़रवरी 1977 तक
6 नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक
7 ज्ञानी जैल सिंह 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक
8 रामास्वामी वेंकटरमण 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक
9 शंकरदयाल शर्मा 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक
10 के. आर. नारायणन 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक
11 ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक
12 प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक
13 प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 24 जुलाई 2017 तक
14 राम नाथ कोविन्द  25 जुलाई 2017 से 24 जुलाई 2022 तक
15 द्रौपदी मुर्मू  25 जुलाई 2022 से

राजनीती विज्ञान के हमारे अन्य उपयोगी हिंदी लेख:

नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Full Form in Hindi
UPSC Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*