Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

सीसैट (CSAT) पुस्तक सूचि - सीसैट (CSAT) क्या है ?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित  सिविल सेवा की परीक्षा (IAS Exam) 3 चरणों में होती है :-

  1. प्रारम्भिक परीक्षा (PT)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार /Interview)

Explore The Ultimate Guide to IAS Exam Preparation

Download The E-Book Now!

Download Now! download Now


सन 2011 से पहले प्रारम्भिक परीक्षा में 1 सामान्य अध्ययन और 1 वैकल्पिक विषय का प्रश्न  पत्र होता था जिसका चयन अभ्यर्थी करते थे  | किंतु 2011 में इस पद्धति में UPSC ने बदलाव किया और द्वितीय प्रश्न पत्र से वैकल्पिक विषय को हटा कर अभिरुचि परीक्षा (Aptitude Test) का प्रश्न पत्र शामिल किया गया और तब से ही  प्रारंभिक परीक्षा को   सामान्यता और दूसरे प्रश्न  पत्र को  विशेष त्तौर पर CSAT (Civil Services Aptitude Test) के नाम से जाना जाने लगा है | इस द्वितीय  प्रश्न पत्र में  में निम्नलिखित क्षेत्रों से प्रश्न पूछे जाते हैं :- 

  • सामान्य गणित 
  • मानसिक क्षमता 
  • तार्किक परीक्षण 
  • निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान क्षमता 
  • सम्वाद सम्प्रेषण 
  • परिच्छेद/लेखांश  बोधगम्यता  
  • अंतर्वैयक्तिक सह-सम्प्रेषण कौशल 

इस पत्र में   200  अंकों के कुल 80 प्रश्न पूछे जाते  हैं | अर्थात प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होता है | गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी होता है और एक तिहाई ( अर्थात 0.83) अंक काटे जाते हैं | इस प्रश्न पत्र से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पत्र केवल अर्हक ( Qualifying) प्रकृति का होता है | इसका अर्थ यह है कि प्रारम्भिक परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को इस पत्र में न्यूनतम 33% अर्थात 66 अंक अर्जित करने होंगे | मुख्य परीक्षा में शामिल होने  के लिए UPSC के द्वारा जो मेधा सूचि तैयार की जाती है वह केवल सामान्य अध्ययन ( प्रश्न पत्र -1 ) के आधार पर तैयार की जाती है | उसमें द्वितीय पत्र के अंक नहीं शामिल किये जाते हैं |

सीसैट के द्वितीय पत्र के  प्रमुख किताबों की सूचि के लिए नीचे दी गई  तालिका देखें  |

इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे आईएएस हिंदी पेज को अवश्य देखें |

CSAT के लिए प्रमुख किताबें: 

CSAT Books in Hindi
अंकगणित  आर.एस.अग्रवाल 
तर्कशक्ति परीक्षण  आर.एस.अग्रवाल 
संख्यात्मक अभियोग्यता  आर.एस.अग्रवाल 
क्विकर मैथ (हिंदी में) एम . टायरा
सम्वाद सम्प्रेषण  एवं पारस्परिक कौशल  मनीष रंजन 
अंतर्वैयक्तिक सह-सम्प्रेषण कौशल  शीलवंत सिंह /कीर्ति रस्तोगी 
CSAT बोधगम्यता लेखांश  जे.के.चोपड़ा 
CSAT अभ्यास सेट  मधुकर कोटबे
नोट : सीसैट के दितीय प्रश्न पत्र में सामान्य बुद्धि परिक्षण एवं सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी तैयारी 10वीं तक की गणित की किताबों के अध्ययन से भी की जा सकती है |

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपीएससी (UPSC) फुल फॉर्म
UPSC परीक्षा कैलेंडर यूपीएससी परीक्षा के योग्यता मापदंड

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*

  1. Mujhe ias syllabus hindi medium main chahiye