Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

मणिपुर में कितने नेशनल पार्क हैं?

मणिपुर में 2 राष्ट्रीय उद्यान  हैं : 1. शिरुई राष्ट्रीय उद्यान एवं 2. किबुल लाम्जो राष्ट्रीय उद्यान ।

शिरुई राष्ट्रीय उद्यान- इस क्षेत्र में खिलने वाले दुर्लभ शिरुई लिली फूलों के कारण इसका नाम शिरुई राष्ट्रीय उद्यान रखा गया । ट्रेगोपन एवं बार टेल्ड फिजंट यहाँ मिलने वाले दुर्लभ पक्षी हैं ।

किबुल लाम्जो राष्ट्रीय उद्यान- मणिपुर का दूसरा राष्ट्रीय उद्यान “किबुल लाम्जो राष्ट्रीय उद्यान” अधिक प्रसिद्ध और विचित्र है । यह दुनिया का एक मात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है । इस राष्ट्रीय उद्यान की ऐसी विशेषता का कारण यह है कि यह एक झील में स्थित है । इस झील का नाम लोकटक झील है और इसमें तैरते हुए विशाल वनस्पति व अन्य पदार्थों के टुकड़े पाए जाते हैं । यह राष्ट्रीय उद्यान यहाँ की स्थानीय हिरन प्रजाति संगाई का एकमात्र आवास है । 

इसके अतिरिक्त मणिपुर में निम्नलिखित वन्यजीव अभ्यारण्य भी हैं :- 

  • यांगौपोकपी- लोकचाओ वन्यजीव अभ्यारण्य
  • बनिंग वन्यजीव अभ्यारण्य
  • जुको घाटी अभ्यारण्य
  • जिरी- मकरू वन्यजीव अभ्यारण्य
  • कैलम वन्यजीव अभ्यारण्य
  • ज़िलाद झील अभ्यारण्य

भूगोल विषय पर हमारे अन्य हिंदी लेख देखें : 

नोट : UPSC मुख्य परीक्षा-2023  की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Prelims question paper-2023 in Hindi
UPSC CSAT Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*