अपनी प्रकृति और संरचना के आधार पर खनिज कई प्रकार के हो सकते हैं – जैसे धात्विक खनिज, अधात्विक खनिज, लौह और अलौह खनिज (Ferrous / non -Ferrous) इत्यादि । पृथ्वी पर 3000 से भी अधिक प्रकार के खनिज पाए जाते हैं । धात्विक खनिज वे होते हैं जिनसे हमें धातुएं प्राप्त होती हैं । जबकि अधात्विक खनिज से धातुएं प्राप्त नहीं होती । इसी प्रकार लौह खनिज वह है जिसमें लोहा होता है और अलौह वह होता है जिसमें लोहा नहीं होता है । कुछ खनिजों को हम उर्जा खनिज के रूप में भी जानते हैं क्योंकि उनका उपयोग उर्जा उत्पादन के लिए किया जाता है ।
धात्विक खनिज : धात्विक खनिज चमकीले होते हैं और उनकी रासायनिक संरचना में धातुएँ (metals) होती हैं । ये खनिज धातु के संभावित स्रोत के रूप में काम करते हैं और खनन के माध्यम से निकाले जा सकते हैं । धात्विक खनिजों के उदाहरण -मैंगनीज, लौह अयस्क जैसे हेमेटाईट, मैगनेटाईट और बॉक्साइट आदि धात्विक खनिजों के उदाहरण हैं ।
अधात्विक खनिज : अधात्विक खनिज वे खनिज होते हैं जिनमे निकालने योग्य धातुएं उनकी रासायनिक संरचना में मौजूद नहीं होती हैं । अधात्विक खनिजों के उदाहरण -चूना पत्थर, जिप्सम और अभ्रक आदि अधात्विक खनिजों के उदाहरण हैं ।
भूगोल विषय पर हमारे अन्य हिंदी लेख देखें :
- यूपीएससी भूगोल का पाठ्यक्रम
- कृषि वानिकी
- UPSC भूगोल की पुस्तक सूचि
- चक्रवात एवं प्रति- चक्रवात में अंतर
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments