वन क्षेत्र ऐसे क्षेत्र है, जहाँ चाहे वृक्ष हों या न हों, किंतु उन्हें सरकार द्वारा वन के रूप में अधिसूचित किया गया है । जबकि वन आवरण प्राकृतिक वनस्पति का समूह है और वास्तविक रूप में वनों से ढका है । वन आवरण की पहचान वायु चित्रों और उपग्रह से प्राप्त चित्रों से की जाती है । वन आवरण शब्द का अर्थ 1 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल वाली सभी भूमि है, जिसमें वृक्षों की छतरी घनत्व 10% से अधिक है । इस प्रकार ‘वन क्षेत्र’ शब्द सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार भूमि की कानूनी स्थिति को दर्शाता है, जबकि ‘वन आवरण’ शब्द किसी भी भूमि पर पेड़ों की उपस्थिति को दर्शाता है । इंडिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार वास्तविक वन आवरण केवल 21.67 प्रतिशत ही है । उनमें से 12.41 प्रतिशत भाग पर सघन वन और 9.26 प्रतिशत पर विवृत वन पाए जाते हैं ।
वन क्षेत्र और वन आवरण दोनों में ही राज्यवार -सँकरी भिन्नता पाई जाती है । लक्षद्वीप में वन क्षेत्र शून्य है जबकि अंडमान और निकोबार में 86.93 प्रतिशत क्षेत्र वन के अधीन है । 10 प्रतिशत से कम वन क्षेत्र वाले राज्य क्षेत्र में मुख्य तौर पर देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिम भाग (राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, और दिल्ली) में स्थित हैं । तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल उन राज्यों में से हैं, जिनके 10 से 20 प्रतिशत भाग पर वन पाए जाते हैं । प्रायद्वीपीय भारत में दादर और नगर हवेली, तमिलनाडु और गोवा को छोड़कर शेष सभी राज्यों में 20 से 30 प्रतिशत भूमि वनों के अधीन है । उत्तर-पूर्वी राज्यों में 30 प्रतिशत से अधिक भूमि पर वन पाए जाते हैं ।
भारत में वन की स्थिति
राष्ट्रीय वन नीति, 1988 के अनुसार वन-क्षेत्र को देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 33.3 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य था । हालांकि 2019 तक, देश का केवल 21.67 प्रतिशत क्षेत्र ही वन से आच्छादित था । यह लक्ष्य से काफी पीछे है । क्षेत्रफल के हिसाब से, मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है । इसके बाद अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र हैं । कुल भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में वन आवरण के मामले में, शीर्ष पांच राज्य मिजोरम (84.53%), अरुणाचल प्रदेश (79.33%), मेघालय (76.00%), मणिपुर (74.34%) और नगालैंड (73.90%) हैं । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय वन नीति 1988, के लक्ष्य को भारत के केवल 17 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ही निजी रूप से प्राप्त कर सके हैं जहाँ कुल भौगोलोक क्षेत्र के 33 प्रतिशत से अधिक भौगोलिक क्षेत्र वन आच्छादित है । इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से पांच राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों जैसे लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में 75 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र हैं, जबकि 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों अर्थात् मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, गोवा, केरल, सिक्किम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव,असम,ओडिशा में वन क्षेत्र 33 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच है । हालाँकि 2019 के आकलन की तुलना में देश के कुल वन और वृक्षों से भरे क्षेत्र में 2,261 वर्ग किमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, फिर भी इस दिशा अभी बहुत कुछ किये जाने की आवश्यकता है । |
भूगोल विषय पर हमारे अन्य हिंदी लेख देखें :
- यूपीएससी भूगोल का पाठ्यक्रम
- कृषि वानिकी
- UPSC भूगोल की पुस्तक सूचि
- चक्रवात एवं प्रति- चक्रवात में अंतर
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments