पारंपरिक तौर पर लोकतंत्र के 3 स्तंभ माने जाते रहे हैं – विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका । लेकिन हाल के कुछ दशकों में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाने लगा है । एक स्वस्थ्य लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका है :-
- जनता को जागरूक, और इसके माध्यम से सशक्त बनाना
- सरकार की जवाबदेही को आकार देना
- जनमत (public opinion) को आकार देना
- तंत्र एवं जनता के बीच एक कड़ी का काम करना
- लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता “अभिव्यक्ति की आजादी” की वकालत करना
- तंत्र (system) में पारदर्शिता को सुनिश्चित करना
- समाज की समस्याओं की पहचान करना एवं उन्हें उजागर करना इत्यादि
राजनीती विज्ञान के हमारे अन्य उपयोगी हिंदी लेख:
- संविधान के 73वें एवं 74वें संशोधन में क्या अंतर है?
- ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
- लोक सभा उपाध्यक्ष
- फर्स्ट पास्ट द पोस्ट सिस्टम
- 42वां संविधान संशोधन
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments