Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?

इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं । वह पहली बार 1966 में देश की प्रधानमंत्री बनीं । 1984 में उनकी हत्या कर दी गई । नीचे तालिका में अब तक के भारत के प्रधानमंत्रीयों की सूचि देखें ।

भारत के प्रधानमंत्री
क्र.सं. नाम कार्यकाल राजनैतिक दल
1 पंडित जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त, 1947 से  27 मई, 1964 तक  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
गुलजारीलाल नंदा (कार्यकारी) 27 मई, 1964 से 9 जून, 1964 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2 लाल बहादुर शास्त्री 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
गुलजारीलाल नंदा (कार्यकारी) 11 जनवरी, 1966 से 24 जनवरी, 1966 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
3 इंदिरा गाँधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
4 मोरारजी देसाई 24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979 तक जनता पार्टी
5 चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 तक जनता पार्टी
इंदिरा गाँधी 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
6 राजीव गाँधी 31 अक्टूबर, 1984 से 2 दिसम्बर, 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
7 विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसम्बर, 1989 से 10 नवंबर, 1990 तक जनता दल
8 चंद्रशेखर 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक जनता दल
9 पी.वी. नरसिंह राव 21 जून, 1991 से 16 मई, 1996 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
10 अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई, 1996 से 1 जून, 1996 तक भारतीय जनता पार्टी
11 एच.डी. देवगौड़ा 1 जून, 1996 से 21 अप्रेल, 1997 तक जनता दल
12 इंद्रकुमार गुज़राल 21 अप्रेल, 1997 से 19 मार्च, 1998 तक जनता दल
अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च, 1998 से 19 अक्टूबर, 1999 तक भारतीय जनता पार्टी
अटल बिहारी वाजपेयी 19 अक्टूबर, 1999 से 22 मई, 2004 तक भारतीय जनता पार्टी
13 मनमोहन सिंह 22 मई, 2004 से 22 मई, 2009 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
मनमोहन सिंह 22 मई, 2009 से 17 मई2014 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
14 नरेन्द्र मोदी 26 मई, 2014 से 30 मई, 2019 तक भारतीय जनता पार्टी
नरेन्द्र मोदी 30 मई, 2019 से वर्तमान भारतीय जनता पार्टी

राजनीती विज्ञान के हमारे अन्य उपयोगी हिंदी लेख:

नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Full Form in Hindi
UPSC Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*