Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

प्रायद्वीपीय भारत में पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ डेल्टा क्यों नहीं बनातीं?

प्रायद्वीपीय भारत में पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ डेल्टा नहीं बनातीं, इसके 2 मुख्य कारण हैं । पहला, भारत के पश्चिमी घाट की ढाल तीव्र है और यही कारण है कि इन नदियों का प्रवाह अरब सागर में मिलने से ठीक पहले तीव्र है । जबकि डेल्टा के निर्माण के लिए इस स्थान पर नदी का प्रवाह मंद होना चाहिए । बहाव के मंद होने के कारण ही नदी की धारा कई शाखाओं में विभक्त होती है और डेल्टा का निर्माण होता है । दूसरा कारण यह है कि इन नदियों को समुद्र में जाने के लिए ज्यादा दूरी नहीं तय करनी पड़ती है । नतीजतन, वे डेल्टा बनाने के लिए आवश्यक तलछट का परिवहन नहीं करती हैं । साथ ही नर्मदा एवं ताप्ती जैसी कुछ नदियाँ भ्रंश घाटियों में बहती हैं । इसलिए उनके द्वारा ले जाई गई अपरदित सामग्री फॉल्ट जोन के फ्रैक्चर में जमा हो जाती है । डेल्टा के निर्माण के लिए इस गाद का होना भी आवश्यक है ।

भूगोल विषय पर हमारे अन्य हिंदी लेख देखें : 

नोट : UPSC मुख्य परीक्षा- 2023  की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Prelims question paper-2023 in Hindi
UPSC CSAT Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*