UP Board Important Questions for Class 12 Physics

As per the latest UP Board class 12 Syllabus, the Physics subject is divided into 2 parts i.e Physics Part 1 (भौतिक विज्ञान – भाग 1) and Physics Part 2 (भौतिक विज्ञान – भाग 2). The UP Board Class 12 Physics theory paper is of total 70 marks, each part consisting a weightage of 35 marks. As we see that the UP Board Class 12 Physics Syllabus is comparatively vast, therefore to perform well in Physics exam, students have to really work hard. To prepare you in a better way for the exam here we have provided the set of UP Board Class 12 Important Questions.

3 Key Points to Score Well in UP Board Class 12 Physics

Before moving forward, its important to know how to practise these important Physics Questions of UP Board Class 12. Go through the points below to know:

  1. Don’t mug up the derivations. Practice them by writing it through pen & paper.
  2. Make a note of important Physics formulas that are often used in solving the physics numerical problems.
  3. Learn these important UP Board Class 12 Physics Formulas in such a way that it should be in your fingertips.

These points also help the students when they solve the UP Board Model Papers of all the subjects for 12th board exam preparation.

Download UP Board Important Questions for Class 12 Physics

Here we have provided the set of UP Board Class 12 Physics Important Questions that consist of long answers. These questions cover the important topics of UP Board Bhautik Vigyaan Syllabus.

The Questions number from 1 to 10 below carries 3 marks each:

Q1. धातु के किसी तार की लम्बाई खींच कर दो गुनी कर दी जाती है। तार का नया प्रतिरोध कितना गुना हो जाएगा?

Q2. किसी धारावाही वृत्ताकार कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए?

Q3. अपवाह वेग परिभाषित कीजिए, मुक्त इलेक्ट्रानों के लिए अपवाह वेग तथा विद्युत धारा में सम्बन्ध स्थापित कीजिए।

Q4. विस्थापन धारा क्या है? इसकी आवश्यकता क्यों महसूस की गयी? इसका मात्रक लिखिए।

Q5. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रान नाभिक के चारों ओर 0.53 AO त्रिज्या की कक्षा में 6.8×1015 चक्कर प्रति सेकेण्ड लगाता है, इसका तुल्य चुम्बकीय आघूर्ण ज्ञात कीजिए।

Q6. काँच एवं हीरे के अपवर्तनांक क्रमशः 1.50 व 2.40 है। हीरे के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक ज्ञात कीजिए।

Q7. विस्थापन धारा क्या है? इसकी आवश्यकता क्यों महसूस की गयी? इसका मात्रक लिखिए।

Q8. वर्ण विक्षेपण क्षमता से क्या तात्पर्य है? इसका सूत्र अपवर्तनांक के पदाें मे लिखिए?

Q9. डी ब्रोगली तरगं दैध्र्य का सत्रू प्राप्त कीजिए? एवं प्रतीकाें का अर्थ स्पष्ट कीजिए?

Q10. आइंस्टीन का प्रकाश विद्युत समी0 का निगमन कीजिए?

Q11. ट्रान्सड्यूसर किसे कहते हैं? माडुलक का अर्थ भी स्पष्ट कीजिए।

Q12. रदरफोर्ड सोडी का नियम लिखिए। सूत्र

UP Board Important Questions for Class 12 Physics

का निगमन कीजिए?

The Questions number from 13 to 20 below carries 5 marks each:

Q13. वैद्युत द्विध्रुव की अक्षीय स्थिति के लिए वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए।

Q14. अन्योन्य प्रेरण गुणांक को परिभाषित कीजिए। 1000 फेरों वाली एक कुण्डली में 2.5 एम्पियर की धारा प्रवाहित करने पर कुण्डली से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स 1.4×10-4 वेबर है तो कुण्डली का प्रेरकत्व ज्ञात कीजिए।

Q15. गाॅस प्रमेय का कथन लिखिए। 2×10-4 C के एक बिन्दु आवेश के कारण उससे 18 मी0 की दूरी

पर वायु में वैद्युत विभव ज्ञात कीजिए।

Q16. हाइगेन्स के द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्त लिखिए इसके आधार पर अपवर्तन की व्याख्या कीजिए।

Q17. प्रत्यावर्ती वोल्टेज V = V0 Sinwt से प्रेरकत्व L संघारित्र C तथा प्रतिरोध R तीनाें श्रेणी क्रम में जुडे़ है, परिपथ की प्रतिवाधा z व Φ के लिए सूत्र ज्ञात कीजिए?

Q18. दूरदर्शी की विभेदन क्षमता से क्या तात्पर्य है इसमें बड़े द्वारक के अभिदृश्यक की आवश्यकता क्यों होती है?

Q19. LED का पूरा नाम लिखिए। इसका उपयोग लिखिए। उभयनिष्ठ उत्सर्जक प्रवर्धक में आधार धारा 50 micro ampere की वृद्धि हानेे पर संग्राहक धारा में 1.0mA की वृद्धि होती है, धारा लाभ की गणना कीजिए?

Q20. 50 cm द्वारक के अभिदृश्यक लेंस वाले दूरदर्शी की विभेदन सीमा कितनी होगी? अभिदृश्यक लेंस में आपतित प्रकाश की तरगंदैध्र्य λ = 6000 A0 है।

Download these UP Board Class 12 Bhautik Vigyaan Important Questions PDF format in just a single click. Later on, it will help in revision during your UP Board 12 Exams.

Stay tuned for more updates on UP Board exam. Get access to interactive lessons and videos related to Maths and Science only on BYJU’S Tablet/App.

We also offer the UP board Class 12 previous year papers at BYJU’S. 

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*

close
close

Play

&

Win