टू व्हीलर सगमेंट के अलावा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने की गति अनुमान से धीमी रही है इसकी कई कारण हो सकते हैं लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों की क्षमता पर कम विश्वास होना इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग होने वाले ईंधन हर जगह उपलब्ध न होना इलेक्ट्रिक वाहनों प्रयुक्त लिथियम का भारत में कम होना इसी वजह से वाहनों की कीमत अधिक होना लोगों मैं इन वाहनों से कम प्रदूषण होने की जागरूकता का कम होना हालांकि सरकारद्वारासब्सिडी, जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन, कंपनियों को आसान कार्यवाहीक सुविधा, प्रदूषण के विरुद्ध लोगों में जागरूकता फैलाना, सरकार को वाहनों की क्षमता पर लोगों में जागरूकता फैलानी होगीसरकार को लिथियम के भंडारण अथवा लिथियम के निर्यात पर भी ध्यान देना होगा ताकि कीमतों में कमी आए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है विद्युत आपूर्ति पूर्ण करने की आवश्यकता है ।